फोटो गैलरी

Hindi News पत्र पर कोयला मंत्रालय को दिया कार्रवाई का निर्देश

पत्र पर कोयला मंत्रालय को दिया कार्रवाई का निर्देश

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को जवाब भेजा है। उन्हें बताया कि उनका पत्र देखने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालय को भेज...

 पत्र पर कोयला मंत्रालय को दिया कार्रवाई का निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को जवाब भेजा है। उन्हें बताया कि उनका पत्र देखने के बाद कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस पर होने वाली कार्रवाई से भी उन्हें सूचित किया जायेगा। मरांडी ने कामगारों के लिए दस वर्षो का वेतन समझौता करने, न्यूनतम बेसिक 27,000 रुपये करने और अधिकारी की तरह सुविधाएं देने की वकालत करते हुए पीएम को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि करीब तीन लाख से अधिक कामगार यही चाहते हैं। अपनी भावनाओं से सभी चेयरमैन को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक शांति कायम करने के लिए भी यह जरूरी है। इसकी अनदेखी करने से कामगारों में असंतोष की भावना उत्पन्न होगी।ड्ढr भुगतान का आदेश आयाड्ढr कोल इंडिया ने अधिकारियों को एडहॉक भुगतान का आदेश दिया है। इ-1 के अधिकारियों को कुल 60 हाार, इ-2 को 70 हाार, इ-3 को 80 हाार, इ-4 को 0 हाार, इ-5 को एक लाख, एम-1 को 1.05 लाख, एम-2 को 1.10 लाख, एम-3 को 1.18 लाख एवं बोर्ड लेबल को 1.20 लाख दिया जाना है। इसमें 25 सितंबर तक 50 प्रतिशत का भुगतान करने को कहा है। कामगारों को भी अंतरिम राहत की कुल राशि का 50 फीसदी इसी अवधि में भुगतान होना है।ड्ढr प्रोमोशन आदेश शीघड्र्ढr कोल इंडिया के विभिन्न संवर्ग के करीब एक हाार अधिकारियों को शीघ्र प्रोमोशन मिलेगा। इसकी तैयारी कर ली गयी है। इ-3 के करीब 600 अधिकारियों को इ-4 में प्रोमोशन मिलना है। क्लस्टर स्कीम के तहत इ-2 और इ-4 के अधिकारियों को प्रोमोशन मिलेगा।ड्ढr 17 तक चलेगा इंटरव्यूड्ढr एम-2 से एम-3 में प्रोमोशन के लिए इंटरव्यू जारी है। यह 17 सितंबर तक चलेगा। बुधवार को वित्त, कार्मिक एवं मेडिकल डिपार्टमेंट का इंटरव्यू होगा। अन्य संवर्ग के लिए हो चुका है। प्रोमोशन आदेश भी एक माह में जारी होने की संभावना है।नहीं हो सकी सुनवाईड्ढr महाधिवक्ता के नहीं होने के कारण शराब बिक्री की बंदोबस्ती से संबंधित मामले की सुनवाई 16 सितंबर को नहीं हो सकी। सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में सरकार का पक्ष शुरू से महाधिवक्ता ही रख रहे थे। अभी राज्य में कोई भी महाधिवक्ता नहीं है। इस कारण इस मामले की सुनवाई बाद में की जानी चाहिए। कोर्ट ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की। पुरुषोत्तम लाल सरो एवं अन्य ने बिक्री के लिए निकाली गयी निविदा एवं बाद में इसे रद्द कर नयी निविदा निकाले जाने को चुनौती दी है।ड्ढr सुनवाई जारीड्ढr महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकर की याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई जारी है। 16 अगस्त को ठाकर की ओर से बहस शुरू हुई। ठाकर की ओर से कहा गया कि उन्होंने कभी भी हिंदी भाषियों या बिहारियों के खिलाफ कोई अपमानजनक बात नहीं कही है। सारा आरोप अखबारों में प्रकाशित बयान के आधार पर है। इस कारण उनके खिलाफ दर्ज की गयी शिकायतवाद निरस्त की जानी चाहिए। बहस 17 सितंबर को भी जारी रहेगी।ड्ढr सदस्यता पर सुनवाई कलड्ढr दल बदल कानून का उल्लंघन करने पर विधायकों की सदस्यता को लेकर दायर याचिका पर हाइकोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई निर्धारित है। कुशेश्वर सिंह ने याचिका दायर की है। पूर्व में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्पीकर से यह बताने को कहा है कि वह कब तक इन मामलों का निष्पादन करंगे।ड्ढr राज्यपाल से मिलेगा जेसीएसड्ढr झारखंड छात्र संघ शीघ्र राज्यपाल से मिल कर एडमिशन में धांधली की जानकारी देगा। इसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान संघ के सदस्य अनशन करंगे। वे सभी विधायकों से मिल कर गड़बड़ी की जांच कराने का आग्रह करंगे। यह निर्णय 16 सितंबर को संघ की बैठक में लिया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि पैरवी पर एडमिशन करानेवाले मंत्री, विधायक, सांसद और अधिकारियों का पुतलादहन भी किया जायेगा। बैठक में एस अली, नाजिया तबस्सुम, रांीत उरांव, धर्मेद्र आदि उपस्थित थे। ड्ढr चुनाव की मांगड्ढr आजसू ने कहा है कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव होना चाहिए। विवि प्रभारी राकेश किरण ने वीसी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में चुनाव नहीं होने से छात्र अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने वीसी से आग्रह किया कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में चुनाव कराने के लिए आवश्यक पहल करं।ड्ढr डीएसडब्ल्यू की नियुक्ित होड्ढr आजसू ने रांची यूनिवर्सिटी में डीएसडब्ल्यू की शीघ्र नियुक्ित की मांग की है। विवि प्रभारी राकेश किरण ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पद के रिक्त रहने से कई कार्य ठप हो सकते हैं। किसी योग्य व्यक्ित की नियुक्ित शीघ्र की जाये।ड्ढr सैन्य अस्पताल का कमांडड्ढr जाने-माने न्यूरो सर्जन ब्रिगेडियर पीके साहू ने मंगलवार को सैन्य अस्पताल नामकुम का कमांड लिया है। पाकुड़ के डीएमओ को निलंबित करने का आदेशड्ढr रांची। फर्ाी परिवहन चालान जारी करने के आरोप में जेल गये पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक और प्रधान लिपिक सेदेक टुडू को निलंबित करने का आदेश खान सचिव केके खंडेलवाल ने दिया है। पाकुड़ की पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी बड़ाईक को 12 सितंबर और प्रधान लिपिक को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को निचली अदालत से दोनों की जमानत खारिा हो जाने पर निलंबन की कार्रवाई दुमका के उपनिदेशक खान की अनुशंसा पर शुरू की गयी है। दूसर के नाम से जारी परिवहन चालान के साथ पत्थर की ढुलाई पकड़ी गयी और जांच के बाद पुलिस ने इसे गंभीर अपराध माना। इससे सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। उप निदेशक बद्री प्रसाद ने खान विभाग को सूचना दी है कि डीएमओ और हेड कलर्क के जेल चले जाने से कार्यालय में ताला लगा हुआ है। काम बुरी तरह बाधित हो रहा है। विभाग ने फिलहाल उप निदेशक को डीएमओ का प्रभार देने का आदेश जारी किया है। वह ताला खुलवाने के लिए भी अधिकृत किये गये हैं।ड्ढr केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा हुईड्ढr रांची। नगर विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि नगरनिगम, नगरपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं अधिसूचित क्षेत्र समितियों से 2007-08 की केंद्र प्रायोजित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अध्ययन के बाद ही योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों का सही आंकलन हो पायेगा। नगर निकायों से नाली, पेयजलापूर्ति, नागरिक सुविधा, भूमि अधिग्रहण, बस पड़ाव, रिंग रोड, नगर निकाय कार्यालय भवन का निर्माण, शुष्क शौचालय का निर्माण एवं स्वर्ण जयंती शहरी रोगार योजना से संबंधित प्रतिवेदन मांगे गये थे।ड्ढr नगर सचिव ने बताया कि अगले माह रिानल सेंटर फॉर अरबन एंड इनवार्नमेंट सेंटर लखनऊ में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। वैसे पदाधिकारी, जो बिना कारण बताये बैठक में अनुपस्थित थे, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें