फोटो गैलरी

Hindi News समस्तीपुर में रेलकर्मी के पुत्र के अपहरण का प्रयास

समस्तीपुर में रेलकर्मी के पुत्र के अपहरण का प्रयास

शहर के स्टेशन रोड स्थित रलवे क्वार्टर में मंगलवार की संध्या कतिपय लोगों ने रलकर्मी गंगाधर सिंह के क्वार्टर पर हमला कर उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट की तथा उनके पुत्र बंटी का अपहरण करना चाहा।...

 समस्तीपुर में रेलकर्मी के पुत्र के अपहरण का प्रयास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के स्टेशन रोड स्थित रलवे क्वार्टर में मंगलवार की संध्या कतिपय लोगों ने रलकर्मी गंगाधर सिंह के क्वार्टर पर हमला कर उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट की तथा उनके पुत्र बंटी का अपहरण करना चाहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शंभू राय समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामल में रलकर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।ड्ढr ड्ढr प्राथमिकी के अनुसार पिछले माह इनके घर में चोरी हुई थी। तहकीकात में पहुंची पुलिस पड़ोसी गार्ड शंभू राय से पूछताछ की थी। जिससे वह नाराज थे। संध्या करीब 6 बजे शंभू के साथ 10-15 अज्ञात लोगों ने इनके क्वार्टपर हमला बोल दिया। नगर इंस्पेक्टर बी.के.श्रीवास्तव के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।ड्ढr ड्ढr औरंगाबाद में युवक की पीटकर हत्याड्ढr अम्बा (औरंगाबाद) (सं.सू.)। कुटुम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम नेउरा के समीप सोमवार की मध्य रात्रि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ग्राम परसावां निवासी चंदन तिवारी के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम नेउरा के चार व्यक्ित सूर्यदेव पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, भरत कुमार तथा संतन पासवान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। विधायक समर्थकों ने शकुनी को रोकाड्ढr हवेली खड़गपुर (ए.सं.)। रूनिया देवी हत्याकांड के बाद आरोप-प्रत्यारोप से उठा राजनैतिक बवंडर अब सड़कों पर संघर्ष के रूप में तब्दील हो गया है। मंगलवार को पड़ोसी क्षेत्र तारापुर के राजद विधायक शकुनी चौधरी पीड़ित परिानों से मिलने जब पोखरिया गांव जा रहे थे तो रास्ते में ही छोटकी हथिया के समीप विधायक समर्थक दर्जनों महिला-पुरुष ने रास्ते को अवरुद्ध कर पूर्व मंत्री व विधायक शकुनी चौधरी को जबरन आगे जाने से न सिर्फ रोका बल्कि उनके खिलाफ जमकर नारबाजी भी की। रास्ता अवरुद्ध करने वाले ग्रामीण ‘लाश पर राजनीति करना बंद करो, शकुनी चौधरी होश में आओ व सत्यार्थी जिंदाबाद’ का नारा लगा रहे थे। श्री चौधरी के आगे चल रही खड़गपुर पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और भड़क उठी। भीड़ का नेतृत्व जदयू नेता श्याम बिंद व छोटेलाल मिर्धा कर रहे थे। बाद में श्री चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक व उनके परिवार के लोग पूरी तरह सत्ता मद में चूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें