फोटो गैलरी

Hindi News तेज बारिश से उड़ीसा में जनजीवन अस्त व्यस्त

तेज बारिश से उड़ीसा में जनजीवन अस्त व्यस्त

उड़ीसा के यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर डाला है। केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर तथा बालासोर जिलों के अनेक गांवों में पानी भर जाने की वजह से...

 तेज बारिश से उड़ीसा में जनजीवन अस्त व्यस्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा के यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर डाला है। केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर तथा बालासोर जिलों के अनेक गांवों में पानी भर जाने की वजह से प्रशासन यहां के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की कवायद कर रहा है। समूचे राय में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खराब मौसम की वजह से सूबे में अनेक स्थानों पर शिक्षण संस्थाआें को बंद कर दिया गया है। साथ ही व्यापारिक गतिविधियां और उद्योग-धन्धों पर भी मौसम का बुरा असर पड़ा है। तेज आंधी और भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर राय के चंदबली, पुरी, पारादीप तथा गोपालपुर तटों पर सतर्कता जारी कर दी गई है। केन्द्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा और राजनगर विकास खण्डों के तटीय गांवों में तबाही का मंजर है। उड़ीसा के चंदबली के पास बना कम दबाव का क्षेत्र अब कोएनझार के निकट केन्द्रित हो गया है। इसकी वजह से राय में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें