फोटो गैलरी

Hindi News यमन में अमेरिकी दूतावास पर हमला, 16 मरे

यमन में अमेरिकी दूतावास पर हमला, 16 मरे

यमन की राजधानी साना में अमेरिकी दूतावास के बाहर बुधवार को हुए कार बम विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कम से कम 3लोग घायल हो गए। इस हमले में अल कायदा के छह संदिग्ध आतंकवादी भी मारे गए।...

 यमन में अमेरिकी दूतावास पर हमला, 16 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यमन की राजधानी साना में अमेरिकी दूतावास के बाहर बुधवार को हुए कार बम विस्फोट में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कम से कम 3लोग घायल हो गए। इस हमले में अल कायदा के छह संदिग्ध आतंकवादी भी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादी एक कार में सवार थे और वे दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनके साथ विस्फोटकों से लदी दूसरी कार भी थी जिसे आतंकवादियों ने दूतावास के मुख्य द्वार पर विस्फोट कर दिया। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई। विस्फोट और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 16 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस दौरान दूतावास के निकट रहने वाले कम से कम 13 लोग घायल हुए। इनमें महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक पुलिस का कहना है कि इस हमले में दूतावास का कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है और वहां पत्रकारों के भी पहुंचने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि मार्च 2007 में भी अमेरिकी दूतावास के सामने ग्रेनेड से हमला किया गया था जिसमें यमन के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें