फोटो गैलरी

Hindi News चिदंबरम के बयान ने संभाला शेयर बाजार

चिदंबरम के बयान ने संभाला शेयर बाजार

वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की मजबूत आर्थिक स्थिति की घोषणा और वित्तीय सहायता के आश्वासन के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों ने अंतिम सत्र में शानदार वापसी की। कारोबार के...

 चिदंबरम के बयान ने संभाला शेयर बाजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की मजबूत आर्थिक स्थिति की घोषणा और वित्तीय सहायता के आश्वासन के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों ने अंतिम सत्र में शानदार वापसी की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53 और निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वित्त मंत्री के बयान के बाद बैंकिंग खंड के शेयरों में जबरदस्त लिवाली देखी गई और बैंकिंग सूचकांक 176.67 अंक उछल गया। तेल एवं गैस तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भी अच्छी लिवाली दर्ज की गई और इन्होंने बाजार की वापसी में मदद की। गुरुवार सुबह सेंसेक्स 550 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला था और वह 13,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया था। ऐसा अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को हुई भारी गिरावट के कारण हुआ था। बंबई स्टाक एक्सचेंज ( बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ सुबह 550.08 अंकों की गिरावट के साथ 12,712.82 पर खुला था। कारोबार के अंत में यह 52.70 अंकों की बढ़त के साथ 13,315.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स गुरुवार के कारोबार के दौरान 13,346.7े उच्चतम और 12,558.14 के निम्नतम स्तर पर पहुंचा। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 60.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,07पर और स्मालकैप सूचकांक 13अंकों की गिरावट के साथ 6,075.43 पर रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘निफ्टी’ आज तीन अंकों की मामूली गिरावट के साथ 4,005.25 पर खुला था लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें 171 अंकों की भारी गिरावट आ गई। कारोबार के अंत में यह 20 अंक की गिरावट के साथ 4,038.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने गुरुवार को 4,050.10 का उच्च्तम और 3,7ा उच्चतम स्तर छुआ। बीएसई में दिन के कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और कुल 1ंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मात्र 67ंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एनएसई के नकद खंड में 16,075.73 और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफ एंड ओ) खंड में 74,0रोड़ का कारोबार हुआ। बीएसई के नकद खंड में आज 7,35रोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें