फोटो गैलरी

Hindi News खेल में राजनीति गलत नहीं : कलमाड़ी

खेल में राजनीति गलत नहीं : कलमाड़ी

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का मानना है कि खेलों को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता क्योंकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने के लिए खेलों को राजनेताओं का संरक्षण...

 खेल में राजनीति गलत नहीं : कलमाड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का मानना है कि खेलों को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता क्योंकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने के लिए खेलों को राजनेताओं का संरक्षण जरूरी है। द्वितीय एशियन ऑल स्टार एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे कलमाड़ी ने कहा कि वे खेल में राजनीति को गलत नहीं मानते हैं और ऐसा होने पर खेल और खिलाड़ी दोनों को ही बढ़ावा मिलता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एथलेटिक्स खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाआें के साथ प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बीजिंग ओलंपिक में मिले तीन पदकों के बारे में कलमाड़ी ने कहा कि इन सफलताआें से देश में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने औद्योगिक घरानों से आग्रह किया है कि वे क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए आगे आएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें