फोटो गैलरी

Hindi News एमजीएम में दाखिले में फिर चली पैरवीइन छात्र-छात्राओं का हुआ कोटे से

एमजीएम में दाखिले में फिर चली पैरवीइन छात्र-छात्राओं का हुआ कोटे से

एमजीएम जमशेदपुरड्ढr छात्रपिता जेसीइसीइ रोल नं.ड्ढr सिन्ड्रेला पीके बलमुचू814052बलमुचूड्ढr मुनमोय महतो दिलीप कुमार31405151ड्ढr बी कृष्णा पिंकीबीएस राव81803154ड्ढr रितंभरा सिंहयोगेश्वर...

 एमजीएम में दाखिले में फिर चली पैरवीइन छात्र-छात्राओं का हुआ कोटे से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम जमशेदपुरड्ढr छात्रपिता जेसीइसीइ रोल नं.ड्ढr सिन्ड्रेला पीके बलमुचू814052बलमुचूड्ढr मुनमोय महतो दिलीप कुमार31405151ड्ढr बी कृष्णा पिंकीबीएस राव81803154ड्ढr रितंभरा सिंहयोगेश्वर 8140401प्रसाद सिंहड्ढr पीएमसीएच धनबादड्ढr अंजली आनंद पंका कुमार81201021ड्ढr अभिनिति सिद्धार्थ सतीश चंद्र 81203427 एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद में कोटे से एडमिशन में एक बार फिर पैरवी का जोर चला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक प्रदीप कुमार बलमुचू की बेटी सिन्ड्रेला बलमुचू का मेडिकल में एडमिशन टाटा कोटे से कराया गया है। नवगठित सरकार ने 2अगस्त को विश्वासमत हासिल करने के तुरंत बाद सिन्ड्रेला सहित सात छात्र-छात्राओं के दाखिले की अनुमति दे दी। उसी दिन दाखिले की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी । बलमुचू ने बेटी का दाखिला टाटा कोटे से कराने की बात खुद मानी है।ड्ढr जानकारी के अनुसार सिन्ड्रेला बलमुचू झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल हुई। उसका रोल नं. (पीटी) 814052था। हालांकि सिन्ड्रेला पीटी क्वालीफाइ नहीं कर सकीं। इसके बाद सिन्ड्रेला का दाखिला एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में कराने के लिए टाटा की ओर से सिफारिश भेजी गयी। इस पर 2अगस्त को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी।ड्ढr सिन्ड्रेला के साथ-साथ बी कृष्णा पिंकी, रितंभरा सिंह, मुनमोय महतो का एडमिशन एमजीएम में टाटा कोटे से कराया गया है। वहीं पीएमसीएच धनबाद में अंजली आनंद और अभिनिति सिद्धार्थ का नामांकन एलएनटी कोटे से कराया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने कोड़ा सरकार के समय दोनों मेडिकल कॉलेजों में कोटा समाप्त करने की अनुशंसा भेजी थी। यह फाइल कई महीनों तक दबी रही।कोटा रद्द होना चाहिए, मेधावी छात्र प्रभावित होते हैं: भानूड्ढr स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने टाटा कोटे से सिन्ड्रेला का एडमिशन मेडिकल में कराये जाने के मामले में अनिभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोड़ा सरकार में कोटा रद्द करने की फाइल भेजी गयी थी। वे चाहते हैं कि कोटा रद्द हो। इससे मेधावी छात्र-छात्राएं प्रभावित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिन्ड्रेला सहित अन्य छात्र-छात्राओं के दाखिले की फाइल नहीं देखी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें