फोटो गैलरी

Hindi News फोर्थ ग्रेड कर्मियों को मिलेगा प्रोमोशन

फोर्थ ग्रेड कर्मियों को मिलेगा प्रोमोशन

रांची यूनिवर्सिटी से संबद्ध को-ऑपरटिव कॉलेज जमशेदपुर जल्द ही अंगीभूत इकाई होगा। यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसकी अनुशंसा शीघ्र सरकार को भेजी जायेगी। इसके लिए वीसी प्रो एए खान को...

 फोर्थ ग्रेड कर्मियों को मिलेगा प्रोमोशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी से संबद्ध को-ऑपरटिव कॉलेज जमशेदपुर जल्द ही अंगीभूत इकाई होगा। यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसकी अनुशंसा शीघ्र सरकार को भेजी जायेगी। इसके लिए वीसी प्रो एए खान को अधिकृत किया गया है।ड्ढr 1सितंबर को हुई सिंडीकेट की बैठक में डॉ शैलेश सिन्हा द्वारा लाये गये प्रस्ताव के आलोक में निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी हेडक्वार्टर की तरह अब कॉलेजों के फोर्थ ग्रेड कर्मियों को भी योग्यता के आधार पर थर्ड ग्रेड में प्रोन्नति मिलेगी। बैठक में कुल 13 एजेंडों पर चर्चा हुई।ड्ढr सिंडीकेट ने परीक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरटरों के निर्धारित मानदेय भुगतान की मंजूरी दे दी है। परीक्षा नियंत्रक या विभाग के ओएसडी की अनुशंसा पर हर माह के पहले सप्ताह में मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा। कॉपियों के कोडिंग एवं डिकोडिंग का पारिश्रमिक बढ़ाने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। पिछली बैठक में लाये गये 27 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के मामले को विधिक सलाह के साथ अगली बैठक में रखने को कहा गया। बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो एए खान ने की। इसमें प्रोवीसी डॉ एसके राय, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ शैलेश सिन्हा, रािस्ट्रार डॉ एलएन भगत, मेयर रमा खलखो सहित अन्य सदस्य शामिल थे।ड्ढr मिलेगा अनुदान : कॉलेज और पीजी विभागों में रन वाटर हाव्रेस्टिंग सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। इसके लिए सरकार पैसे देगी।ड्ढr पांच शिक्षकों की नियुक्ित : रांची यूनिवर्सिटी सिंडीकेट ने टेबुलेशन सेंटर में प्रतिनियुक्त पांच शिक्षकों की नियुक्ित के निर्णय को घटनोत्तर स्वीकृति दे दी है। परीक्षा पंजीयन सेल एवं परीक्षा कार्य कर रहे उक्त पांच शिक्षकों को कार्य एवं पारिश्रमिक देने के निर्णय लिया गया है।ड्ढr प्रोन्नति का अनुमोदन : रांची यूनिवर्सिटी सिंडीकेट ने पांच शिक्षकों की प्रोन्नति का अनुमोदन कर दिया है। संत जेवियर्स कॉलेज के सीएनएम हिमांशु और ए रहमान को डेमोस्ट्रेटर से लेक्चरर के पद पर प्रोन्नति तथा गोस्सनर कॉलेज के बीएन घोष, बीएन दत्ता एवं बीएल भगत को लेक्चरर पद पर नियुक्ित का अनुमोदन किया गया।ड्ढr नियुक्ित शीघ्र : रांची यूनिवर्सिटी में डीआर, डीओ सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ित की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।ड्ढr बाल श्रमिकों के लिए स्कूल खुलेंगेड्ढr बाल श्रमिकों को पढ़ाने के लिए राज्य के 14 जिलों में स्कूल खोले जायेंगे। पहले फेा में रांची, लोहरदगा, लातेहार, जामताड़ा, देवघर, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चतरा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा,गोड्डा का चयन किया गया है। सर्वे के बाद स्कूल खुलेंगे।ड्ढr समान शिक्षा नीति की मांगड्ढr झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के संस्थापक सह मुख्य संयोजक विनोद कुमार भगत ने राज्य में समान शिक्षा नीति की मांग की है। उन्होंने कहा कि समान शिक्षा नीति ही झारखंड के विकास की दिशा तय करगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें