फोटो गैलरी

Hindi News मेरिएट होटल पर फिदायीन हमले में 60 मरे

मेरिएट होटल पर फिदायीन हमले में 60 मरे

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार शाम पांच सितारा होटल मेरियट के बाहर हुए संदिग्घ वाहन बम विस्फोट में 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने तथा बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है।...

 मेरिएट होटल पर फिदायीन हमले में 60 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार शाम पांच सितारा होटल मेरियट के बाहर हुए संदिग्घ वाहन बम विस्फोट में 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने तथा बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख के अनुसार मरनेवालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अपुष्ट खबरों के अनुसार विस्फोट में कम से कम 100 लोग मार गए हैं। देर रात अलकायदा ने इस विस्फोट की जिम्मेवारी ली। घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता के अनुसार, विस्फोट के समय होटल में करीब 600 लोग मौजूद थे। इसके एक हिस्से में इफ्तार पार्टी भी चल रही थी जिसमें करीब 300 लोग मौजूद थे। शाम को जिओ टीवी द्वारा घटनास्थल से दिखाई जा रही तस्वीरों में होटल से धुंआ और आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं। विस्फोट स्थल पर धमाके बाद लगभग 25 फुट गहरा गड्ढा हो गया। इस होटल में आमतौर पर विदेशी लोग ठहरा करते हैं। सूत्रों के अनुसार हताहतों में विदेशी भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, विस्फोट के वक्त संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधिमंडल इसी होटल में रुका हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट होटल के पास एक अवरोधक के पास हुआ, जहां 1000 किलो विस्फोटक लदा एक वाहन आकर टकरा गया। चैनल के दृश्यों में 20 कमरों के इस होटल को धू-धू कर के जलता हुआ दिखाया गया। विस्फोट की आवाज 6 से 7 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग से कुछ ही घंटों में इस्लामाबाद का यह हाई प्रोफाइल पांच सितारा होटल ध्वस्त हो गया। उल्लेखनीय है कि विस्फोट से कुछ देर पहले ही जरदारी ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अपने पहले संबोधन में देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए कहा था। जरदारी को अमेरिका के निकट माना जाता है और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का साथ देने का भी वादा कर रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें