फोटो गैलरी

Hindi News उग्र भीड़ का पुलिस पर पथराव, सड़क जाम

उग्र भीड़ का पुलिस पर पथराव, सड़क जाम

दोनार-अललपट्टी पथ में दोनार मस्जिद मोड़ के पास रविवार को सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को भी लाठी भांजनी पड़ी। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी...

 उग्र भीड़ का पुलिस पर पथराव, सड़क जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दोनार-अललपट्टी पथ में दोनार मस्जिद मोड़ के पास रविवार को सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को भी लाठी भांजनी पड़ी। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। आज वार्ड-27 के उपचुनाव के दौरान दोनार निवासी वार्ड पार्षद के उम्मीदवार मो. इमरान उर्फ साहेब के समर्थकों ने प्रशासन पर श्याम मंडल के पक्ष में मतदान कराने और मंडल के समर्थकों द्वारा लोगों को गुमराह करने के आरोप में दोनार चौक से दक्षिण मस्जिद मोड़ के पास टायर जलाकर दोपहर में डेढ़ घंटे तक सड़क जाम की। महिलाएं हाथ में झाड़ू और युवक लाठी लिए थे। बेंता ओपी और लहेरियासराय थाना की पुलिस जाम हटाने में नाकाम रही। कुछ ही देर बाद लगभग पौने तीन बजे एसडीओ, डीएसपी, लहेरियासराय इंस्पेक्टर अब्दुल खालिक और नगर थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद सिंह भी वहां पहुंचे। वे लोग एसडीओ और डीएसपी से उलझ गये। इस पर पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया तो लोग पुलिस पर पथराव करते हुए भागने लगे। तब पुलिस ने मस्जिद गली में घुसकर युवकों पर लाठीचार्ज किया।ड्ढr ड्ढr छह दुकानों में आग लाखों की संपत्ति खाकड्ढr पकरीबरावां (नि.सं.)। पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के वारिसलीगंज चौक के समीप रविवार की दोपहर भीषण आगजनी में छह दुकानें जल गयीं। आग उस समय लगी जब सड़क निर्माण कंपनी बीएससी-सी एण्ड सी के कर्मचारी क्यूरिंक कम्पेक भर ड्रम को एक मिठाई दुकान के पास खोला।ड्ढr केमिकल खुलते ही अति ज्वलनशीलता के कारण मिठाई दुकान के चुल्हे से आग की लपटे तेजी से उठने लगीं। आग की चपेट में आ जाने से दो दुकानें पूरी तरह जल गईं और कई बुरी तरह से प्रभावित हुआ। एकता स्वीट्स नामक एक दुकान में काम कर रहे चार मजदूरों को दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर किसी तरह बचाया जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें