फोटो गैलरी

Hindi News और दहल उठती दिल्ली

और दहल उठती दिल्ली

सीरियल ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के तीन और आतंकियों व फर्ाी दस्तावेज के आधार पर मकान मुहैया कराने वाले केयरटेकर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मॉडय़ूल के तेरह में से...

 और दहल उठती दिल्ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीरियल ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के तीन और आतंकियों व फर्ाी दस्तावेज के आधार पर मकान मुहैया कराने वाले केयरटेकर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मॉडय़ूल के तेरह में से पांच आतंकियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो को मारड्ढr गिराया है। तीनों आतंकियों को पुलिस ने चौदह दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि केयरटेकर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।ड्ढr ड्ढr पुलिस के अनुसार आतंकियों का इरादा गत 20 सितम्बर को दिल्ली के नेहरू प्लेस में ब्लास्ट करने का था। स्पेशल सेल ने यह भी खुलासा किया कि हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर व दिल्ली के अलावा वाराणसी में हुए ब्लास्ट के बम भी इन आतंकियों ने ही प्लांट किए थे। दक्षिणी जिला पुलिस के डीसीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मुठभेड़ वाले दिन मो. सैफ व जिशान से हुई गिरफ्तारी से मिली सूचना के आधार पर मोहम्मद शकील, साकिब निसार व जिया उर रहमान को गिरफ्तार किया गया।ड्ढr पुलिस के मुताबिक शकील एम.ए. अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहा है जबकि साकिब सिक्िकम मणिपुर डिस्टेंस लर्निग से एमबीए कर रहा था। उसने नेहरू प्लेस की एक कंपनी में कुछ माह नौकरी भी की। वहीं जिया उर रहमान बीए-तृतीय वर्ष व ओ लेवल का कोर्स कर रहा है। उधर स्पेशल सेल के ज्वाइंट सीपी करनैल सिंह ने बताया कि हूाी की मदद से इन आतंकियों ने ही वाराणसी के संकट मोचन सहित तीन स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें