फोटो गैलरी

Hindi News सुपौल में नाव डूबी, 11 लोग लापता

सुपौल में नाव डूबी, 11 लोग लापता

ोसी के बाढ़प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति में धीर-धीर सुधार हो रहा है। सुपौल के वीरपुर बादशाह चौक के समीप हहिया धार में गिदरमारी मौजा से आ रही एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार 13 लोग डूब गए।...

 सुपौल में नाव डूबी, 11 लोग लापता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोसी के बाढ़प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति में धीर-धीर सुधार हो रहा है। सुपौल के वीरपुर बादशाह चौक के समीप हहिया धार में गिदरमारी मौजा से आ रही एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार 13 लोग डूब गए। जिसमें 2 लोगों ने तैरकर जान बचाई। शेष 11 लापता बताए जाते हैं। वहीं मधेपुरा में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी। रविवार को पांच बजे कोसी बराह क्षेत्र से 64 हाार 550 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकार्ड किया गया है।ड्ढr ड्ढr पानी के घटने के साथ ही मर मवेशियों के शव उगने लगे हैं। मधेपुरा व अररिया के फारबिसगंज में डायरिया से 6 लोगों की मौत हो गयी। अररिया के नरपतगंज प्रखंड के सीमातर्वी क्षेत्रों से होकर बहने वाली सुरसर नदी का बांध शुक्रवार की देर रात्रि टूट जाने के बाद पानी का दबाव मुरलीगंज केनाल पर बना हुआ है। सहरसा के डीएम आर. लक्ष्मणन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में डायरिया पर नियंत्रण के लिए पांच रिलीफ नोडल केन्द्र खोला है। इस कैम्प में डाक्टरो के साथ सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है।ड्ढr डीएम ने कहा कि मर हुए पशुओं को ठिकाना लगाने के लिए गुजरात से केमिकल मंगाया गया है। इधर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के पिलुवाहा, मानगंज, नरहैया, कोरियापट्टी आदि जगहों पर अभी भी सरकारी राहत नहीं पहुंचने की शिकायत मिली है। वीरपुर, बसंतपुर, त्रिवेणीगंज, प्रतापगंज और छातापुर, राघोपुर में लगातार पानी की कमी होने का सिलसिला जारी है।ड्ढr ड्ढr बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सैप के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी खाद्यान्न और नगद राशि बांटने का भी कार्य जारी है। मधेपुरा में पानी घटने के बाद स्थिति धीर-धीर सामान्य हो रही है। हालांकि रविवार को बारिश होने से लोगों में दहशत है। पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में जलजमाव और दरुगध परशानी का सबब बना हुआ है। लोगों को महामारी की आशंका है। वैस, बाढ़ का पानी स्थिर जरूर हो गया है पर करंट कम नहीं है। आवागमन का एकमात्र जरिया नाव बना है। उधर अमौर एवं बैसा प्रखंडों में भी स्थिति जस की तस है। लोग- बाग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। जन जीबन अब तक अस्त-व्यस्त है। अररिया में सुरसर बांध टूटने की सूचना पर रविवार को अररिया के एडीएम शिवभूषण ठाकुर के साथ अधिकारियों स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।ड्ढr फारबिसगंज अनुमंडल में डायरिया से पांच लोगों के मौत की सूचना है। मृतकों में सुपौल जिले के गोनाय मुखिया, रविंद्र राम, राजीव कुमार, भागकोहलिया निवासी शांति देवी व भरगामा में सुपौल के परसागाढ़ी पंचायत की एक महिला की मौत हो गयी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें