फोटो गैलरी

Hindi News बकाया भुगतान के लिए साढ़े 24 करोड़ की मंजूरी

बकाया भुगतान के लिए साढ़े 24 करोड़ की मंजूरी

एचआरडी ने रांची यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के मर्जर वेतनमान के बकाये भुगतान के लिए 24.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। 24,51,85,551 रुपये में से 23 पीजी विभागों और यूनिवर्सिटी ऑफिस के शिक्षकों के...

 बकाया भुगतान के लिए साढ़े 24 करोड़ की मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचआरडी ने रांची यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के मर्जर वेतनमान के बकाये भुगतान के लिए 24.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। 24,51,85,551 रुपये में से 23 पीजी विभागों और यूनिवर्सिटी ऑफिस के शिक्षकों के बकाया मद में 2,66,43,764 रुपये, रिटायर शिक्षकों के लिए 4,11,87,158 रुपये, 27 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों के लिए 14,60,36,303 रुपये और छह नवांगीभूत कॉलेजों के लिए 3,13,18,326 रुपये की मंजूरी मिली है। राज्य के तीनों यूनिवर्सिटी के शिक्षक महंगाई भत्ते का 50 फीसदी मूल वेतन में जोड़ कर भुगतान करने की मांग वर्षो से कर रहे थे। मर्जर वेतनमान का भुगतान एक अप्रैल 2004 से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी और सिदो-कान्हू यूनिवर्सिटी के शिक्षक फिलहाल मर्जर वेतनमान से वंचित हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें