फोटो गैलरी

Hindi News एलओसी के पार अगले माह से व्यापार

एलओसी के पार अगले माह से व्यापार

ाम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रखा के आर-पार व्यापार का सिलसिला अगले महीने से शुरू होने की प्रबल उम्मीद है। इस एतिहासिक पहल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आसिफ अली जरदारी न्यूयॉर्क में हरी झंडी दिखा सकते...

 एलओसी के पार अगले माह से व्यापार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रखा के आर-पार व्यापार का सिलसिला अगले महीने से शुरू होने की प्रबल उम्मीद है। इस एतिहासिक पहल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आसिफ अली जरदारी न्यूयॉर्क में हरी झंडी दिखा सकते हैं। इन दोनों नेताओं की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र संघ के हाशिये पर संभवत: छब्बीस सितंबर को होगी। इस मसले पर दोनों देशों के अधिकारियों ने यहां सोमवार को विचार-विमर्श पूरा कर लिया। प्रस्तावों के मुताबिक श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट के बीच व्यापार मार्ग खोला जाएगा। यह मार्ग व्यक्ितयों के आवागमन की खातिर बसों के लिए पहले से खुला हुआ है। कौन से सामान पाक नियंत्रण वाले कश्मीर से इधर आएंगे और कौन से यहां से वहां जाएंगे, इन सबको भी तय कर लिया गया है। सीमा शुल्क और सुरक्षा संबंधी उपायों से जुड़े मसले दोनों देशों के अधिकारी सुलझा चुके हैं। अभी तक यह मामला पाकिस्तान के साफ्टा पर अड़ियल रुख की वजह से अटका रहा। ज्ञात रहे कि भारत ने भरोसा पैदा करने वाले उपायों के अंतर्गत इस व्यापार का प्रस्ताव 2005 में किया था। राजनयिकों का मानना है कि नये लोकतांत्रिक पाकिस्तान के निर्वाचित राष्ट्रपति जरदारी की यह भारत पाक संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में पहली बड़ी कामयाबी होगी। आंतकवाद से पीड़ित रहे जम्मू कश्मीर के लिए यह बेहद राहतकारी कदम सिद्ध होगा। हाल ही में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मसले पर चले लंबे और कष्टदायी आंदोलन से पैदा हुए कश्मीरियों के असंतोष को खत्म करने में भी इससे मदद मिलेगी। वस्तुत: सभी ब्रांड के कश्मीरी इस व्यापार के पक्ष में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें