फोटो गैलरी

Hindi News येदियुरप्पा को बिशप ने सुनाई खरी-खरी

येदियुरप्पा को बिशप ने सुनाई खरी-खरी

र्नाटक में गिरााघरों पर हमले को लेकर आलोचनाओं से घिर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को यहां आर्क विशप बर्नार्ड मोरेस के आवास पर पहुंचे। उन्होंने घावों को धोने की कोशिश की लेकिन विशप ने मुख्यमंत्री से...

 येदियुरप्पा को बिशप ने सुनाई खरी-खरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

र्नाटक में गिरााघरों पर हमले को लेकर आलोचनाओं से घिर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को यहां आर्क विशप बर्नार्ड मोरेस के आवास पर पहुंचे। उन्होंने घावों को धोने की कोशिश की लेकिन विशप ने मुख्यमंत्री से साफ कहा कि हिंसा से ईसाई समुदाय अत्यधिक आहत है। उन्होंने कहा, हम इस कदर आहत है कि अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर सकते। मोरेस ने येदियुरप्पा से पूछा कि किसी पवित्र हिन्दू मंदिर के गर्भगृह को नष्ट करने पर आपको कैसा लगेगा। जीसस हमार लिए ठीक ऐसे ही हैं, वह हमार ईश्वर हैं। उनकी प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है। येदियुरप्पा को आर्क विशप से तब मुलाकात करने को विवश होना पड़ा जब रविवार तड़के बेंगलुरु के तीन चर्चो पर शरारती तत्वों ने हमला किया। इससे पूर्व उन्होंने कैबिनेट की एक आपात बैठक भी बुलाई जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार गिरााघरों पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। इस बीच एक स्थानीय अदालत ने इन हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार बजरंग दल के संचालक महेंद्र कुमार को जमानत दे दी। कुमार को 1सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 1 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था। कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने राज्य में पूजास्थलों पर हो रहे हमलों के मामले में जारी निर्देश के लिए केंद्र की यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर, असम और देश के अन्य हिस्सों में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के दौरान ऐसा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में जब कोलार जिले के कामगलापल्ली में आठ दलितों को जिंदा जला दिया गया था, तब कांग्रेस सरकार आंखें मूंदे रही। इसी तरह पश्चिम बंगाल के सिंगुर में 18 लोगों की हत्या पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता केंद्र की यूपीए सरकार और कर्नाटक में उसके पिठ्ठुओं के मंसूबों को भलीभांति समझती है। उन्होंने भाजपा के निष्कासित सांसद एच.टी. सांगलियाना पर ईसाई मिशनरी संगठन ‘न्यू लाइफ’ से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां उनकी हरकत पर नजर रखेगी। येदियुरप्पा ने दावा किया कि न्यू लाइफ की अवैध गतिविधियों के बारे में सरकार के पास एक रिपोर्ट है। न्यू लाइफ को अपनी धार्मिक गतिविधियां चलाने के लिए मध्यपूर्वी देशों से आर्थिक मदद मिलती है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें