फोटो गैलरी

Hindi News बिचाली उपभोक्ता फोरम अगले माह से सक्रिय होंगे

बिचाली उपभोक्ता फोरम अगले माह से सक्रिय होंगे

राय विद्युत नियामक आयोग ने बिाली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए मण्डल स्तर पर गठित उपभोक्ता फोरमों को अगले महीने से सक्रिय करने का फैसला किया है। कई फोरमों के पास अभी न दफ्तर है और न ही काम करने का...

 बिचाली उपभोक्ता फोरम अगले माह से सक्रिय होंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राय विद्युत नियामक आयोग ने बिाली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए मण्डल स्तर पर गठित उपभोक्ता फोरमों को अगले महीने से सक्रिय करने का फैसला किया है। कई फोरमों के पास अभी न दफ्तर है और न ही काम करने का बाकी ढाँचा।ोुलाई में फोरमों में अध्यक्षों की तैनाती की गई थी। इससे पहले बिाली अधीक्षण अभियंता फोरम के अध्यक्ष होते थे लेकिन सक्रिय नहीं थे। अब रिटायर्डोिलाोाों और अतिरिक्तोिलाोाों को अध्यक्ष बनाया गया है। आयोग ने सभी अध्यक्षों की सोमवार को यहाँ बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष विाय कुमार ने की।ड्ढr फोरमों के अध्यक्षों ने बुनियादी ढाँचा न होने से काम करने में हो रही दिक्कतों का हवाला दिया। बैठक में मौाूद पावर कार्पोरशन के निदेशक वितरण अरूण और मध्यांचल बिाली कंपनी के एमडी बी.बी. सिंह ने समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। आयोग के अध्यक्ष ने समस्याओं को दूर करने के लिए निदेशक वितरण की अध्यक्षता में समिति बनाने का फैसला लिया। इसमें मध्यांचल कंपनी के एमडी के अलावा, उपभोक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, लखनऊ फोरम के अध्यक्ष अमर सिन्हा, अलीगढ़ फोरम के अध्यक्ष ए.के.चौधरी, आयोग के सचिव ए.के. श्रीवास्तव और विद्युत लोकपाल आरडी पाल शामिल हैं।ड्ढr बाद में शक्ित भवन में इस समिति की बैठक में फोरमों के काम-काा को बेहतर व प्रभावी तरीके से शुरू करने पर बात की गई। यह तय हुआ कि एक पखवाड़े में सभी फोरमों को बुनियादी ढाँचा मुहैया करायाोाएोिससे अगले महीने ये सक्रिय रूप से काम करने लगें। सम्बंधित इलाके के बिाली उपभोक्ता सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बो से शाम पाँच बो तक फोरम के कार्यालय में अपनी शिकायत र्दा करा सकेंगे। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें