फोटो गैलरी

Hindi Newsतृणमूल सदस्यों ने संसद परिसर में दिया धरना

तृणमूल सदस्यों ने संसद परिसर में दिया धरना

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। संप्रग के पूर्व घटक दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से...

तृणमूल सदस्यों ने संसद परिसर में दिया धरना
एजेंसीFri, 23 Nov 2012 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।

संप्रग के पूर्व घटक दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कल विफल हो गया था। पार्टी ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए अपेक्षित संख्या नहीं जुटा पायी।

धरने के बाद तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह अल्पमत सरकार की जनविरोधी नीति है और हम इसका किसी भी स्थिति में समर्थन नहीं कर सकते। हम सभी संभव तरीके से इसका विरोध जारी रखेंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन ममता बनर्जी की पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पेश किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसकी अनुमति नहीं दी क्योंकि तणमूल प्रस्ताव के लिए आवश्यक 50 सदस्य संख्या नहीं जुटा पायी थी।

संसद भवन परिसर में तृणमूल सदस्यों ने करीब 20 मिनट धरना दिया और एफडीआई के विरोध में नारे लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें