फोटो गैलरी

Hindi News पीसीएल कंपनी के प्लांट पर हमला

पीसीएल कंपनी के प्लांट पर हमला

थानीय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित पीसीएल कंपनी के प्लांट पर हमला बोलकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने कैंप में मंगलवार की रात जमकर तांडव मचाया। सामान चोरी का विरोध करने पर तीन नाइट गार्डो एवं एक...

 पीसीएल कंपनी के प्लांट पर हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थानीय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित पीसीएल कंपनी के प्लांट पर हमला बोलकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने कैंप में मंगलवार की रात जमकर तांडव मचाया। सामान चोरी का विरोध करने पर तीन नाइट गार्डो एवं एक वाहन मैकेनिक की हथियारबंद लोगों ने रड व बंदूक के कूंदे से जमकर कैंप परिसर में ही पिटाई कर दी। दो रात्रि प्रहरी एकसारीबिगहा निवासी सूर्यदेव यादव एवं नीरपुर के महेश्वर यादव का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रफर कर दिया गया है। वहीं वाहन मैकेनिक भरत यादव (पचना) एवं तीसरा नाइट गार्ड धूरी यादव का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।ड्ढr ड्ढr हथियारबंद लोगों ने मजदूरों को भी खदेड़ दिया। प्लांट पर हमला के दौरान शरारती तत्वों के भय से कंपनी के सुपरवाईजर, इंजीनियर व अन्य कई कर्मी अपने-अपने स्थान पर दुबके रहे। पर्यवेक्षक शशिकांत प्रसाद ने बताया कि हमलावर मंगलवार की रात्रि करीब साढ़ नौ बजे हथियारों से लैश होकर कैंप में पहुंचे थे। वाहनों की बैट्री, डीजल, टायर व अन्य सामग्रियों की चोरी करने के उद्देश्य से शरारती लोग यहां आए थे। गार्डो की पिटाई के बाद वहां रोड़ेबाजी भी की गयी। पिछले दिनों भी कैम्प में डीजल व बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। कर्मियों ने गश्ती व सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में अनुसंधान के बाद पुलिस ने भरत यादव के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। परवेज आलम, तबज्जो अख्तर, शहीद अनवर, इरशाद हुसैन, फैयाज, अनवर एवं शाहबाज आलम समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें