फोटो गैलरी

Hindi News संयुक्त राष्ट्र ने कहा हथियार डाले लिट्टे

संयुक्त राष्ट्र ने कहा हथियार डाले लिट्टे

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को गुरुवार को उस वक्त करारा झटका लगा जब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने कड़े शब्दों मे कहा कि लिट्टे तमिल नागरिकों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करना बंद कर और...

 संयुक्त राष्ट्र ने कहा हथियार डाले लिट्टे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को गुरुवार को उस वक्त करारा झटका लगा जब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने कड़े शब्दों मे कहा कि लिट्टे तमिल नागरिकों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करना बंद कर और तुरंत हथियार डाले। सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष क्लाउडे हेलर ने एक अनौपचारिक ब्रीफिंग के बाद कहा, ‘लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है और नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उसकी आलोचना होनी चाहिए। लिट्टे को तुरंत हथियार डाल कर अपनी आतंकी गतिविधियों को बंद करना चाहिए।’ वैसे तो सुरक्षा परिषद ने किसी प्रकार के युद्ध विराम की बात नहीं कही पर उसने श्रीलंका सरकार से अपील की कि अभियान के दौरान नागरिकों के हताहत होने की बात को ध्यान में रखा जाए।ड्ढr ड्ढr झामुमो उपाध्यक्ष का उत्पातड्ढr जमशेदपुर (सं.)। मानगो के बूथ नम्बर 236 पर गुरुवार की दोपहर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाबर खान ने अपने समर्थकों के साथ जमकर बवाल काटा। इस दौरान इवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया व कर्मियों के साथ मारपीट की। बाबर खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और बोगस वोटिंग का आरोप लगाते हुए बूथ के अंदर घुस गये। पीठासीन पदाधिकारी के कागजात को फेंक दिया और मशीन लेकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की।इसके बाद बाबर ने मतदानकर्मी से सपोर्टिग मशीन ली और फिर सीधे इवीएम के पास चले गये और वहां कूट के घेर के पीछे से मशीन का बटन दबाया जिससे पी..पी . की आवाज कई बार आयी। यहां बटन दबाने के बाद उन्होंने बूथ से बाहर निकलते वक्त गालियां भी दी और फिर वहां से फरार हो गये।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें