फोटो गैलरी

Hindi News डा. पाटिल के परिचानों से मिले चौबे

डा. पाटिल के परिचानों से मिले चौबे

पीएचईडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बाढ़पीड़ितों की सेवा करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले महाराष्ट्र के चिकित्सक स्व. चन्द्रकान्त पाटिल के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता देंगे। मुंबई के...

 डा. पाटिल के परिचानों से मिले चौबे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएचईडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बिहार के बाढ़पीड़ितों की सेवा करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले महाराष्ट्र के चिकित्सक स्व. चन्द्रकान्त पाटिल के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता देंगे। मुंबई के प्रवासी बिहारी व्यवसायी ने भी चिकित्सक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता दी है। शुक्रवार को श्री चौबे ने मुंबई में स्व. पाटिल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस बीच महाराष्ट्र के विभिन्न व्यासायिक और धार्मिक संगठनों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए चार करोड़ रुपये की मदद दी है।ड्ढr ड्ढr स्व. पाटिल के परिजनों से मुलाकात से पहले श्री चौबे ने मुंबई में मेटल एण्ड स्टैनलेस स्टील मर्चेन्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में शामिल वर्धमान संस्कार ग्राम, मानव मंदिर ट्रस्ट, बिहार रिलिफ सोसायटी, मूर्ति पूजक जैन संघ ने राज्य सरकार को बाढ़पीड़ितों के पुनर्वास का रौडमैप तैयार करने की सलाह दी। एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि तीन करोड़ रुपये की लागत से स्टील के बर्तन, घरलू उपयोग की सामग्री और जीवन रक्षक दवाएं बिहार भेजी जा रही हैं। बाढ़पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये भी जमा किये गये हैं।ड्ढr ड्ढr नानावती आयोग का काम प्रशंसनीय : विनोदड्ढr पटना(हि.ब्यू.)। भाजपा के प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती आयोग की रिपोर्ट उनलोगों के मुंह पर तमाचा है, जो इस कांड के लिए मुख्यमंत्री नरेंद मोदी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग ने जांच के दौरान पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई। आयोग का काम प्रशंसनीय है। श्री झा ने जदयू के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी का बगैर नाम लिए कहा कि हिन्दू संगठनों की आलोचना करनेवालों में अगर हिम्मत तो दूसर धर्म के संगठनों के बार में बोलकर देखें। उन्होंने पूछा कि कुछ लोगों की अंतरात्मा उस समय क्यों सोई रहती है जब हिन्दू धर्मस्थलों पर हमला होता है। हाल में उड़ीसा के कंधमाल में स्वामी लक्ष्मणानंद और उनके चार शिष्यों की हत्या कर दी गई। उस समय उनकी अतरात्मा से कोई आवाज क्यों नहीं निकली। श्री झा ने कहा कि भाजपा की लोकतंत्र में आस्था है। भाजपा आज भी इससे सहमत नहीं है कि हिन्दूवादी संगठनों के चलते आतंकवाद फैल रहा है। डा. भट्टाचार्य होम्योपैथिक बोर्ड के अध्यक्ष बनेड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होम्योपैथी चिकित्सक डा. बी. भट्टाचार्य बिहार राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा बोर्ड के अध्यक्ष बनाये गये हैं। डा. आरपी सिंह, डा. एस चन्द्रा, डा. नन्दकिशोर प्रसाद और डा. यूके जवाहर बोर्ड के सदस्य होंगे। वर्षों से बोर्ड का पुनर्गठन नहीं हुआ था। स्वास्थ्य मंत्री नन्दकिशोर यादव ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के देसी चिकित्सा निदेशालय के उपनिदेशक (होम्यो) डा. एसएस सिंह की देखरख में बोर्ड का कार्य चल रहा था। पिछले वर्ष पैसे देकर डाक्टर की फर्जी डिग्री और अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले को लेकर बिहार राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा बोर्ड चर्चा में रहा था। इसको लेकर काफी हाय-तौबा भी मची थी। हालांकि बिहार राज्य होम्यो चिकित्सा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष सह उप निदेशक (होम्यो) डा. एसएस सिंह ने स्पष्ट किया था कि कि यह मामला निजी होम्यो प्रक्षेत्र के संस्थान से व्याख्याता प्रवाचक के पद का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा उसको बोर्ड के निबंधक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित करने मामला है। उस समय महाराष्ट्र कौंसिल ऑफ होम्योपैथी की टीम भी बिहार दौर पर आयी थी। सरकार व मदरसा बोर्ड से जवाब-तलबड्ढr पटना (वि.सं.)। विशेष निदेशक के द्वारा मदरसा बोर्ड के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई किए जाने को लेकर दायर अर्जी पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार तथा मदरसा बोर्ड से जवाब-तलब किया है। अदालत ने चार सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढ़ा तथा न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल की खंडपीठ ने मो. समीर जंग खान की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। आवेदक के वकील अलीम जंग खान का कहना था कि मदरसा के खिलाफ दायर अपील पर सरकार को सुनवाई करने का अधिकार प्राप्त है। लेकिन विशेष निदेशक के द्वारा अपील पर सुनवाई की जा रही है जो कानून की नजर में गैरकानूनी है। अदालत ने राज्य सरकार तथा मदरसा बोर्ड को हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें