फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटरपोल ने मिरेली बालेस्तराजी को पहली महिला अध्यक्ष चुना

इंटरपोल ने मिरेली बालेस्तराजी को पहली महिला अध्यक्ष चुना

इंटरपोल की रोम में महासभा में संगठन की पहली महिला अध्यक्ष को निर्वाचित किया गया है। अध्यक्ष चुनी गई महिला फ्रांस की एक पुलिस अधिकारी है जो संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम छेड़ने के कारण काफी विख्यात...

इंटरपोल ने मिरेली बालेस्तराजी को पहली महिला अध्यक्ष चुना
एजेंसीThu, 08 Nov 2012 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरपोल की रोम में महासभा में संगठन की पहली महिला अध्यक्ष को निर्वाचित किया गया है। अध्यक्ष चुनी गई महिला फ्रांस की एक पुलिस अधिकारी है जो संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम छेड़ने के कारण काफी विख्यात हुई।

इंटरपोल ने टिवटर पर पोस्ट संदेश में कहा कि फ्रांस की मिरेली बालेस्तराजी इंटरपोल की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। बालेस्तराजी (58) फ्रांस में 1975 में ही पुलिस आयुक्त बन गयी थीं। वह इंटरपोल की कार्यकारी समिति की यूरोप की उपाध्यक्ष हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें