फोटो गैलरी

Hindi News बीसीए को मिली एसोसिएट सदस्यता

बीसीए को मिली एसोसिएट सदस्यता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को एसोसिएट सदस्यता प्रदान कर दी है। इसके चलते बिहार के क्रिकेटर रणजी छोड़ कर सार मैचों में भाग ले सकते हैं। बीसीसीआई दो साल...

 बीसीए को मिली एसोसिएट सदस्यता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को एसोसिएट सदस्यता प्रदान कर दी है। इसके चलते बिहार के क्रिकेटर रणजी छोड़ कर सार मैचों में भाग ले सकते हैं। बीसीसीआई दो साल तक बीसीए के कार्याकलापों का अध्ययन करगा और उसके बाद पूर्ण सदस्यता प्रदान करगा। लालू गुट वाले बीसीए को पहली बार 2001 बीसीसीआई के अध्यक्ष ए.सी. मुथैया में पूर्ण सदस्यता प्रदान की गई थी पर उनके बाद जगमोहन डालमिया के अध्यक्ष बनते ही बिहार की पूर्ण सदस्यता खत्म कर दी गई थी।ड्ढr ड्ढr महेंद्र कपूर का निधनड्ढr मुंबई(एजेंसी) मशहूर पाश्र्वगायक महेंद्र कपूर का शनिवार को यहां निधन हो गया। वे 73 साल के थे। 50 और 60 के दशक में महेंद्र कपूर ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीता था। उनके गीत आज भी सदाबहार हैं। फिल्म उपकार, हमराज, पूरब और पश्चिम में उनके गाए गाने काफी लोकप्रिय हुए। भजन गायकी में भी उनका कोई जोड़ नहीं था।ड्ढr ड्ढr एक और सीईओ पिटाड्ढr नोएडा (ब्यूरो)। अब अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के भारत में सीईओ को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। एसपेंडिएंस ई-सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कशीर द्विवेदी पर शुक्रवार रात नोएडा में सांई बाबा के मंदिर के निकट हमला किया गया। द्विवेदी ऑफिस से रात साढ़े नौ बजे निकले तो चार लोगों ने उन्हें कार से खींच लिया और खूब पीटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें