फोटो गैलरी

Hindi News बंग्लादेशियों ने किया महरौली में ब्लास्ट!

बंग्लादेशियों ने किया महरौली में ब्लास्ट!

दिल्ली पुलिस को महरौली धमाके में बंग्लादेशी आतंकियों का हाथ होने का संदेह है। शनिवार का विस्फोट कम तीव्रता का था और बंग्लादेशी आतंकी गिरोह के सदस्य 2001 से ही ऐसे धमाके करते रहे हैं। विस्फोट में घायल...

 बंग्लादेशियों ने किया महरौली में ब्लास्ट!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस को महरौली धमाके में बंग्लादेशी आतंकियों का हाथ होने का संदेह है। शनिवार का विस्फोट कम तीव्रता का था और बंग्लादेशी आतंकी गिरोह के सदस्य 2001 से ही ऐसे धमाके करते रहे हैं। विस्फोट में घायल हुआ एक युवक भी संदेह के घेर में है। फिलवक्त वह एम्स में भर्ती है। उसके पास से तीन पासपोर्ट, सिम कार्ड और पाँच सौ रुपए के नोटों से भरा बैग मिला है। बहरहाल महरौली फूल मंडी में विस्फोटक से भरी काली पालीथीन गिराने वाले पल्सर सवार दोनों संदिग्धों के बार में कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।ड्ढr ब्लास्ट मामले कीोाँच मेंोुटी पुलिस टीम कम तीव्रता वाले ब्लास्ट करने में माहिर मानेोाने वाले बंग्लादेशी आतंकी गिरोह के सरगना मोहम्मद अंसार व उसके नेटवर्क पर अपनी निगाह गड़ाए है। दरअसल इस गिरोह के तीन बदमाशों-ालाल, यासीन व हतीमुद्दीन कोोुलाई में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अंसार सहित तीन अन्य तक पहुँचने में पुलिस नाकाम रही थी। पूछताछ के दौरान तीनों ने इस बात का खुलासा किया था कि गिरोह का सरगना मोहम्मद अंसार है। उसके दो अन्य करीबी हैं-अंसूर शेख वोम्सुद्दीन। अंसार के नेटवर्क में करीब र्दान भर से यादा लोग शामिल हैं। इसोानकारी पर पुलिस रााधानी के करीब र्दान भर ऐसे इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है,ोहाँ बंग्लादेशी बदमाशों के रहने का शक है। पुलिस ने शनिवार रात करीब नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। इनमें पाँच बंग्लादेशी नागरिक हैं।ड्ढr दिल्ली पुलिस की टीमेंोलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल) और अलीगढ़(यूपी) भी गई हैं। इसके अलावा पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में रााधानी के विभिन्न इलाकों से चोरी 680 पल्सर मोटरसाइकिलों की सूची भी तैयार की है ताकि यह पता लग सके कि आतंकियों ने कहीं चोरी की मोटरसाइकिल से तो ब्लास्ट की कार्रवाई नहीं की। वहीं एम्स में भर्ती घायलों में से एक युवक से भी पूछताछ कीोा रही है। संदेह है कि कहीं यह पल्सर सवार संदिग्धों में से एक तो नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत कर पुलिस संदिग्ध आतंकियों के स्कैच तैयार करने मेंोुटी है। पुलिस ने रविवार को एक सऊदी नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा था,ोिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें