फोटो गैलरी

Hindi News विश्व टेनिस रैंकिंग में पेस आठवें नंबर पर

विश्व टेनिस रैंकिंग में पेस आठवें नंबर पर

भारत के लिएंडर पेस बैंकाक में अपनी खिताबी कामयाबी के बावजूद सोमवार को जारी विश्व टेनिस रैंकिंग में पुरुष युगल में आठवें नंबर पर बने रहे। पेस और चेक गणराय के लुकास द्लोही ने रविवार को स्काट लिप्स्की...

 विश्व टेनिस रैंकिंग में पेस आठवें नंबर पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के लिएंडर पेस बैंकाक में अपनी खिताबी कामयाबी के बावजूद सोमवार को जारी विश्व टेनिस रैंकिंग में पुरुष युगल में आठवें नंबर पर बने रहे। पेस और चेक गणराय के लुकास द्लोही ने रविवार को स्काट लिप्स्की और डेविड मार्टिन की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 7-6 से हरा कर थाईलैंड आेपन टेनिस का पुरुष युगल खिताब जीता था। लेकिन इस कामयाबी से पेस की रैंकिंग में कोई परिवर्तन नहीं आया और वह आठवें नंबर पर बने हैं। इस बीच पेस के पूर्व जोड़ीदार महेश भूपति 11वें से फिसल कर 12 वें नंबर पर आ गए हैं। कलाई की चोट के कारण आराम कर रहीं सानिया मिर्जा एक पायदान की तरक्की के साथ महिला एकल में वें नंबर पर हैं। युगल रैंकिंग में वह पिछले हफ्ते के अपने 44 वें नंबर पर ही बरकरार हैं। पुरुष एकल में स्पेन के राफेल नडाल पहले, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच तीसरे नंबर पर बने हैं। महिला एकल में भी अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले, सर्बिया की एलेना यानकोविच दूसरे और रूस की दिनारा सफीना तीसरे नंबर पर कायम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें