फोटो गैलरी

Hindi News पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा सजी थी भगवान अग्रसेन की झांकी

पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा सजी थी भगवान अग्रसेन की झांकी

अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी। श्रद्धालु हाथों में पताका लेकर शामिल हुए।ड्ढr एक वाहन पर भजन मंडली के सदस्य चल रहे थे। सबसे अंत में रथ पर...

 पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा सजी थी भगवान अग्रसेन की झांकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी। श्रद्धालु हाथों में पताका लेकर शामिल हुए।ड्ढr एक वाहन पर भजन मंडली के सदस्य चल रहे थे। सबसे अंत में रथ पर महाराजा अग्रसेन की झांकी थी। शोभायात्रा कार्टसराय रोड, जेजे रोड, जन मंदिर आदि होती हुई अग्रसेन भवन पहुंच कर संपन्न हुई। मार्ग में मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, भक्ित प्रचार मंडल आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्रे केडिया, सुरश चंद्र अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, शशिसुंदर बजाज, मनीष टांटिया, कमला खेतावत, विनोद जन, ललित पोद्दार, अजय सरावगी उपस्थित थे।ड्ढr मुख्य समारोह आजड्ढr अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह 30 सितंबर को होगा। मुख्य अतिथि सांख्यिकी क्रियान्वयन विभाग सचिव विष्णु कुमार और मुख्यवक्ता समाजसेवी विष्णु लोहिया होंगे।ड्ढr सांवरमल होंगे सम्मानितड्ढr महोत्सव पर समाजसेवी सांवरमल जालान को अग्रवाल सभा के सर्वोच्च सम्मान अग्रसेन सम्मान से नवाजा जायेगा। मनोज बजाज ने बताया कि वर्ष 2005 के बाद इस पुरस्कार को पुन: शुरू किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें