फोटो गैलरी

Hindi Newsअलकायदा ने ली इराक हमले की जिम्मेदारी

अलकायदा ने ली इराक हमले की जिम्मेदारी

इराक में अलकायदा के एक गुट ने ईद-उल-अज्हा की छुट्टी के दौरान इराक भर में हुए घातक हमलों के लिए सोमवार को जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस देश में अलकायदा के एक गुट, स्वयंभू...

अलकायदा ने ली इराक हमले की जिम्मेदारी
एजेंसीMon, 29 Oct 2012 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक में अलकायदा के एक गुट ने ईद-उल-अज्हा की छुट्टी के दौरान इराक भर में हुए घातक हमलों के लिए सोमवार को जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस देश में अलकायदा के एक गुट, स्वयंभू इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक (आईएसआई) ने एक इस्लामिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में पुष्टि की है कि हमलों ने शिया सरकार को और उसके समर्थकों को एक त्वरित संदेश दिया है कि उन्हें ऊंची कीमत चुकानी होगी और वे तबतक शांति से नहीं रह पाएंगे, जबतक कि सुन्नी समुदाय की अचानक गिरफ्तारियां बंद नहीं हो जातीं।

बयान में कहा गया है कि शिया सरकार के सुरक्षा बलों ने हाल में सुन्नी महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए अनैतिक और कायराना कार्रवाई की है। बयान में कहा गया है कि हाल में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। दक्षिण बगदान के खास परिवारों से महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। बयान की प्रामाणिकता की जांच तत्काल नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें