फोटो गैलरी

Hindi News जलदस्युओं ने मलेशियाई टैंकर को छोड़ा

जलदस्युओं ने मलेशियाई टैंकर को छोड़ा

मलेशियाई सरकार के 20 लाख डॉलर की रकम फिरौती में देने के बाद सोमालिया के जलदस्यु ने दूसरे तेल टैंकर को भी मुक्त कर दिया है। एमटी बुंगा मलाटी 2 नामक टैंकर का अपहरण 1अगस्त को अदन की खाड़ी से किया गया...

 जलदस्युओं ने मलेशियाई टैंकर को छोड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मलेशियाई सरकार के 20 लाख डॉलर की रकम फिरौती में देने के बाद सोमालिया के जलदस्यु ने दूसरे तेल टैंकर को भी मुक्त कर दिया है। एमटी बुंगा मलाटी 2 नामक टैंकर का अपहरण 1अगस्त को अदन की खाड़ी से किया गया था। इसे सोमवार सुबह रिहा कर दिया गया। हथियारबंद समुद्री डकैतों ने टैंकर का अपहरण करत समय चालक दल क एक सदस्य की हत्या कर दी थी। चालक दल क अन्य 38 सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक है। गौरतलब है कि समुद्री लुटरों न रविवार को एमटी बुंगा मलाटी 5 नामक टैंकर और इसक चालक दल क 41 सदस्यां को मुक्त कर दिया था। एमटी बुंगा मलाटी 2 क अपहरण क 10 दिन बाद जल दस्युओं न इस पर हमला बोला था। समुद्री डकैतों की इन गतिविधियों क बाद मलशिया न दस्युग्रस्त सोमालिया क समुद्री क्षेत्र मं जहाजों क आवागमन पर निगरानी क लिए दो लड़ाकू पोतों को उस क्षेत्र मं भेजा है। गौरतलब है कि 1 बाद स सोमालिया का तट जहाजों क लिए सबस खतरनाक क्षेत्र बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें