फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव सर्वेक्षण में ओबामा कचचो बढ़त

चुनाव सर्वेक्षण में ओबामा कचचो बढ़त

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मैदान में उतरने वाले डेमोक्रेट और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच शुक्रवार को हुई बहस के बाद किए गए सर्वेक्षण में बराक ओबामा रिपब्लिकन जान मैक्केन से आगे बताए गए हैं। एबीसी...

 चुनाव सर्वेक्षण में ओबामा कचचो बढ़त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मैदान में उतरने वाले डेमोक्रेट और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच शुक्रवार को हुई बहस के बाद किए गए सर्वेक्षण में बराक ओबामा रिपब्लिकन जान मैक्केन से आगे बताए गए हैं। एबीसी और वाशिंगटन पोस्ट द्वारा शनिवार से सोमवार के बीच किए गए इस सर्वेक्षण को मंगलवार को जारी किया गया और इसमें जहां ओबामा को 50 प्रतिशत मत मिले वहीं मैक्केन को 46 प्रतिशत मत मिले। इससे पहले किए गए सर्वेक्षण में ओबामा को 52 और मैक्केन को 43 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल था। एबीसी के अनुसार, मैक्केन को राष्ट्रपति जार्ज बुश की अलोकप्रिय विरासत का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। अमेरिका के वित्तीय संकट के मद्देनजर 70 प्रतिशत लोगों ने उनकी आर्थिक नीतियों को खारिज कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें