फोटो गैलरी

Hindi News कड़ी होगी सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था

कड़ी होगी सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था

सीसीएल मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी। यहां यूबीएसएस (अंडर बाइक्स सर्विलेंस सिस्टम) लगाया जायेगा। इसकी खरीद का आदेश दे दिया गया है। आते ही इसे लगा दिया जायेगा। इसकी कीमत करीब 25 लाख...

 कड़ी होगी सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी। यहां यूबीएसएस (अंडर बाइक्स सर्विलेंस सिस्टम) लगाया जायेगा। इसकी खरीद का आदेश दे दिया गया है। आते ही इसे लगा दिया जायेगा। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। यह ऑटोमेटिक मशीन है। किसी वाहन में विस्फोटक पदार्थ या हथियार लेकर जानेवाले स्वत: पकड़े जायेंगे। मशीन लगे क्षेत्र से वाहन जाने के क्रम में यह कंप्यूटर पर नजर आने लगेगा। हाल के दिनों में सुरक्षा के कई कदम उठाये हैं।ड्ढr आइएसएम का मिलन कलड्ढr आइएसएम अल्यूमिनी एसोसिएशन के रांची चैप्टर का मिलन-0सीएमपीडीआइ कैंपस स्थित फुटबॉल ग्राउंड में अब 26 अप्रैल की शाम छह बजे से होगा। इसमें विभिन्न कंपनियों में कार्यरत संगठन के सदस्य परिवार के साथ शामिल होंगे। संयुक्त महासचिव पियूष कुमार ने बताया कि मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्मारिका का विमोचन होगा। सीसीएल सीएमडी आरके साहा, डीटीओ टीके नाग, सीएमपीडीआइ सीएमडी एके सिंह भी मौजूद रहेंगे।ड्ढr सीसीएल अधिकारी बदलेड्ढr सीसीएल के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सीडब्ल्यूएस बरकाकाना में रहे सीनियर एफएम पीएस मुखर्जी को मुख्यालय बुलाया गया है। बीसीसीएल से तबादला होकर आये डॉ प्रकाश कुमार की पोस्टिंग गांधीनगर अस्पताल में की गयी है। पिपरवार में पदस्थापित डिप्टी सीएमइ एचएस मदन को एसइसीएल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें