फोटो गैलरी

Hindi News हिन्दुस्तान शॉिपग फेस्टिवल में उमड़ी खरीदारों की भीड़

हिन्दुस्तान शॉिपग फेस्टिवल में उमड़ी खरीदारों की भीड़

‘हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल’ में पहले दिन बुधवार को ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते कई आउटलेट में कूपन भी खत्म हो गए। स्थिति यह हो गई थी पूछताछ के लिए कई फोन दैनिक हिन्दुस्तान के कार्यालय...

 हिन्दुस्तान शॉिपग फेस्टिवल में उमड़ी खरीदारों की भीड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

‘हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल’ में पहले दिन बुधवार को ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते कई आउटलेट में कूपन भी खत्म हो गए। स्थिति यह हो गई थी पूछताछ के लिए कई फोन दैनिक हिन्दुस्तान के कार्यालय में आने शुरू हो गए। हिन्दुस्तान शापिंग फेस्टिवल पहली से 31 अक्तूबर तक चलेगा। लोग अब जम कर शॉपिंग कर लाखों के इनाम जीत सकते हैं। हर दिन 25 गिफ्ट। अगर भाग्य ने साथ दिया तो मेगा ड्रा में आप आल्टो कार भी जीत सकते हैं। साथ ही हर हफ्ते वीकली गिफ्ट भी पाइए एलसीडी टीवी।ड्ढr ड्ढr हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल के तहत राजधानी में लगभग 70 आउटलेट चयनित किए गए हैं। आप बस, इन चयनित आउटलेट से कम से कम तीन सौ रुपए की शापिंग कीजिए व इनाम के हकदार बन जाइए। गुरुवार को पहला ड्रा निकाला जाएगा। सार कूपन लेकर हर दिन किसी एक शॉप में ड्रा निकाला जाएगा।ड्ढr हिन्दुस्तान द्वारा शहर में चयनित इन 70 आउटलेट में रडिमेड कपड़े, ज्वेलरी, टीवी, फ्रिा एवं किचेन के सामान, मोबाइल सहित हर प्रकार के सामान उपलब्ध रहेंगे। फेस्टिवल में प्रत्येक दिन ग्राहकों को 25 गिफ्ट दिए जाएंगे जिसमें वीडियोकॉन एवं केनस्टार के आइटम होंगे। इसके अलावा हर हफ्ते एक साप्ताहिक ड्रा होगा जिसमें एक एलसीडी टीवी किसी भाग्यशाली ग्राहक को मिलेगा। महीने के अंत में मेगा ड्रा निकाला जाएगा जिसमें एक आल्टो कार दी जाएगी। यह इनाम उन्हीं ग्राहकों को मिलेंगे जो दैनिक हिन्दुस्तान में छपे ‘शॉपिंग फेस्टिवल कूपन’ को काटकर हिन्दुस्तान द्वारा बनाए गए आउटलेट में कम से कम 300 रुपए की खरीददारी करंगे। इस फेस्टिवल के सहयोगी पार्टनर व्हर्लपुल, टाटा इंडिकॉम, अलंकार ज्वेलर्स, बादशाह इंडस्ट्रीा हैं जबकि गिफ्ट पार्टनर वीडियोकॉन एवं केनस्टार हैं। हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल में सभी आउटलेट को 50-50 कूपन दिए गए हैं। फेस्टिवल के पहले दिन स्टील कार्नर, नोकिया प्रायोरिटी डीलर्स, लक्ष्मी मेटल, बी.एम. विजन, एवं प्लेनेट इम्पोरियम सहित कई आउटलेट में कूपन खत्म हो गए। मोटाभाई मॉल में कूपन लेकर आए ग्राहकों की काफी भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें