फोटो गैलरी

Hindi News पेड़ पर चढ़ जानेवाले को पुलिस में नौकरी

पेड़ पर चढ़ जानेवाले को पुलिस में नौकरी

नौकरी मिलने से पहले लोग विनती करते हैं, नौकरी मिलते ही, तो सुस्त हो जाते हैं। ये गलत है। नौकरी का मतलब लोगों की सेवा करना, राज्य का विकास करना है। उक्त बातें सीएम शिबू सोरन ने कही। गुरुाी बुधवार को...

 पेड़ पर चढ़ जानेवाले को पुलिस में नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नौकरी मिलने से पहले लोग विनती करते हैं, नौकरी मिलते ही, तो सुस्त हो जाते हैं। ये गलत है। नौकरी का मतलब लोगों की सेवा करना, राज्य का विकास करना है। उक्त बातें सीएम शिबू सोरन ने कही। गुरुाी बुधवार को आरसीएच नामकुम में नव चयनित लोगों को नियुक्ित पत्र बांटने के बाद संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय मिशन के तहत 1417 युवक-युवतियों को नियुक्ित पत्र बांटा।ड्ढr सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने इतनी संख्या में नौकरी नहीं दी थी। यूपीए सरकार ने दो साल में हाारों लोगों को नौकरी दी है। सीएम ने कहा कि पुलिस नियुक्ित में प्रक्रिया सरल कर दी गयी है। मिडिल पास, जो दौड़ने में तेज होगा, उसे रख लेंगे। पेड़ पर चढ़नेवाले युवकों को पुलिस में नौकरी मिलेगी। पुलिस का मतलब फुर्तीवाला। उन्होंने नियुक्त कर्मचारियों से गांव में जाकर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूरक करने को कहा। गुरुाी ने कहा-मेर रहते अब कोई झारखंड में भूखा नहीं सोयेगा।ड्ढr सीएम ने आश्वासन दिया कि सिर्फ छह महीने का समय दीजिए, पूर राज्य का विकास करके दिखा दूंगा समारोह में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नियुक्ित पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया टारगेट 2012 तक पा लिया जायेगा। स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें