फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिकी सीनेट में वित्तीय पैकेज मंजूर

अमेरिकी सीनेट में वित्तीय पैकेज मंजूर

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए तैयार किए गए 700 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज को बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में पारित कर दिया गया। सीनेट में प्रस्ताव के पक्ष में 74...

 अमेरिकी सीनेट में वित्तीय पैकेज मंजूर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए तैयार किए गए 700 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज को बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में पारित कर दिया गया। सीनेट में प्रस्ताव के पक्ष में 74 जबकि विपक्ष में 25 मत पड़े। सीनेट में पारित होने के बाद अब इस प्रस्ताव को दोबारा प्रतिनिधि सभा में भेजा जाएगा। जहां शुक्रवार को इस पर मतदान कराया जा सकता है। सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड ने कहा कि अब प्रतिनिधि सभा को अविलंब इस पैकेज को मंजूरी प्रदान कर देनी चाहिए। वित्त मंत्री हेनरी पालसन ने सीनेट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब प्रतिनिधि सभा को इस पैकेज को मंजूरी कर देना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द अमेरिकी मंदी को खत्म करने की दिशा में कदम उठाए जा सकें। प्रस्ताव के पास होने के बाद अमेरिकी बाजारों में रौनक आ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें