फोटो गैलरी

Hindi News मुजफ्फरनगर कांड एक शर्मनाक घटना थी: खंडूरी

मुजफ्फरनगर कांड एक शर्मनाक घटना थी: खंडूरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरनगर कांड एक शर्मनाक घटना थी और राय गठन की जायज मांग को लेकर जा रहे आंदोलनकारियों पर जो अत्याचार हुआ वह इतिहास में कही नहीं...

 मुजफ्फरनगर कांड एक शर्मनाक घटना थी: खंडूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरनगर कांड एक शर्मनाक घटना थी और राय गठन की जायज मांग को लेकर जा रहे आंदोलनकारियों पर जो अत्याचार हुआ वह इतिहास में कही नहीं मिलता। खंडूरी ने मुजफ्फर नगर कांड की 14 वीं बरसी पर शहीद स्मारक रामपुर तिराहे में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सभा में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड आन्दोलन में रामपुर तिराहे और मुजफ्फर नगर के लोगों ने जो सहयोग दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने घटना के समय हमारे सम्मान की रक्षा की इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि राय ने आंदोलन में जो बलिदान और संघर्ष किया उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन हमें शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए हर साल यहां इकट्ठे होते हैं और उनके योगदान का स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फर नगर कांड एक शर्मनाक घटना थी और राय गठन की वाजिब मांग को लेकर जा रहे आंदोलनकारियों पर जो अत्याचार हुआ वह इतिहास में कहीं नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि उाराखंड राय आन्दोलन सुविधाआें के लिए नहीं बल्कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए था इसमें जो यातनाएं आन्दोलनकारियों ने सही संघर्ष किए तथा बलिदान दिया उसे सभी को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों तथा राय आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप देवभूमि की संस्कृति के अनुसार इस राय का विकास करना है तथा जनता की खुशहाली के लिए कार्य करना है। खंडूरी ने कहा कि विकास तेजी से हों तथा हर क्षेत्र में खुशहाली आए यही हमारी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि राय आन्दोलनकारियों को सम्मान देने के लिए सरकार वचनबद्ध है। शहरी विकास मंत्री दिवाकर भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि आन्दोलनकारियों के सपनों का राय बनाने के संकल्प को पूरा करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री भट्ट ने रामपुर तिराहा और क्षेत्रीय जनता द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों के साथ ही मुजफ्फर नगर के लोगों का नाम भी उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें