फोटो गैलरी

Hindi News बोगी से वीआईपी कक्ष तक रहा पानी संकट

बोगी से वीआईपी कक्ष तक रहा पानी संकट

पटना जंक्शन के वीआईपी कक्ष व रलवे कैंटीन से लेकर दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की बोगी तक में गुरुवार को पानी संकट रहा। इस कारण एक तरफ आम यात्री परशान रहे तो दूसरी ओर वीआईपी व उनके परिवार के सदस्यों को भी...

 बोगी से वीआईपी कक्ष तक रहा पानी संकट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जंक्शन के वीआईपी कक्ष व रलवे कैंटीन से लेकर दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की बोगी तक में गुरुवार को पानी संकट रहा। इस कारण एक तरफ आम यात्री परशान रहे तो दूसरी ओर वीआईपी व उनके परिवार के सदस्यों को भी भारी फाीहत झेलनी पड़ी। डिप्टी एसएस व वीआईपी कक्ष के नलों से दोपहर बाद से रात तक पानी नहीं टपका। पानी नहीं रहने से दोनों कक्षों के शौचालय से आ रही बदबू से वीआईपी यात्रियों का बुरा हाल था।ड्ढr ड्ढr कई बार इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक व डिप्टी एसएस (वाणिज्य) से की गई, पर कोई फायदा नहीं हुआ। शौचालय इस कदर गंदा हो गया था कि इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उधर कैंटीन में लगातार पानी संकट जारी है। कैंटीन के कर्मचारियों को भी पानी के लिए प्लेटफॉर्म पर के नलों पर कतार में खड़ा होना पड़ता है। दादर-गुवाहाटी के कुछ यात्रियों ने कहा कि मुगलसराय से ही एस में पानी नहीं है। पटना जंक्शन पर उद्घोषणा कर बोगी में पानी भरने के लिए टीएक्सआर से कहा गया। इसके बावजूद बिना पानी भर ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें