फोटो गैलरी

Hindi News ट्रेन में पहरुओं ने ही यात्रियों को लूटा

ट्रेन में पहरुओं ने ही यात्रियों को लूटा

ानून के पहरूओं ने ही ट्रन में यात्रियों से हजारों रुपए नकद लूट लिये और विरोध करने वालों की पिटाई भी कर दी। यह घटना शनिवार की भोर में मुगलसराय स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रस में हुई । हालांकि पीड़ित...

 ट्रेन में पहरुओं ने ही यात्रियों को लूटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ानून के पहरूओं ने ही ट्रन में यात्रियों से हजारों रुपए नकद लूट लिये और विरोध करने वालों की पिटाई भी कर दी। यह घटना शनिवार की भोर में मुगलसराय स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रस में हुई । हालांकि पीड़ित यात्रियों ने सुबह करीब 7.05 बजे ट्रन के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद हंगामा किया। यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रन रोके जाने की सूचना स्टेशन प्रबंधक से मिलते ही रल पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे। पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब आक्रोशित यात्रियों ने यह कहते हुए बयान दर्ज करने से इनकार कर दिया कि वे लोग हावड़ा में ही रल पुलिस थाने में शिकायत करंगे।ड्ढr ड्ढr बिहार और यूपी में कोई कार्रवाई नहीं होती। बार-बार पूछे जाने के बावजूद यात्रियों ने अपना नाम-पता तक नहीं बताया। आखिरकार करीब 15 मिनटों तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहने के बाद ट्रन खुल गई। अमृतसर से आ रही अकाल तख्त एक्सप्रस भोर में मुगलसराय स्टेशन पर पहुंची थी। पीड़ित यात्रियों ने आरोप लगाया कि वहां सिविल में टीसी, टीटीई के अलावा रल पुलिस व आरपीएफ के जवान जेनरल बोगी (ई.आर.-जी.एस. 02406) में अचानक आ धमके। टिकट रहने के बावजूद जबरन उन लोगों ने वसूली शुरू कर दी। इस क्रम में ना-नुकुर या विरोध करने वाले यात्रियों की पिटाई भी की गई। मुगलसराय से ट्रन के खुलने के बाद बक्सर पहुंचने पर भी यात्रियों ने शोरशराबा करते हुए रेल प्रशासन को कोसा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें