फोटो गैलरी

Hindi News इंदिरा आवास: विशेष शिविर लगा दी जाएगी पासबुक

इंदिरा आवास: विशेष शिविर लगा दी जाएगी पासबुक

राज्य में इंदिरा आवास के लाभार्थियों को विशेष शिविर लगाकर एक साथ पासबुक उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब राज्य के सभी 534 प्रखण्डों में 24 अक्तूबर को एक साथ शिविर लगाकर लाभार्थियों को पासबुक...

 इंदिरा आवास: विशेष शिविर लगा दी जाएगी पासबुक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में इंदिरा आवास के लाभार्थियों को विशेष शिविर लगाकर एक साथ पासबुक उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब राज्य के सभी 534 प्रखण्डों में 24 अक्तूबर को एक साथ शिविर लगाकर लाभार्थियों को पासबुक दिए जाएंगे। इसी दिन शिवरों में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) के तहत स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में लंबित आवदेनों को निपटाकर लोन देने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।ड्ढr ड्ढr ग्रामीण विकास मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इंदिरा आवास के लाभार्थियों को पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पासुबक बांटे जाएंगे। आवास के निर्माण के लिए पहली किस्त के तौर पर उनके खाते में 24 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे और दो माह बाद बाकी 11 हजार रुपए भी जमा करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2008-0में 5 लाख 67 हजार 125 आवासों के निर्माण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए करीब साढ़े उन्नीस सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अगस्त तक इंदिरा आवास के लिए 3 लाख 4हजार 846 लाभार्थियों को पासबुक के माध्यम से राशि उपलब्ध करा दी गयी है। अभी तक 1 लाख 64 हजार 864 आवासों का निर्माण कराया गया है। श्री कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि विशेष वितरण शिविर में बचे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में बीडीओ और जिला स्तर के पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय विधायक, प्रखण्ड प्रमुख और संबंधित प्रखण्ड के बीस सूत्री के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। उनकी मॉनीटरिंग में पूरी कार्रवाई होगी। शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्यालय में बैठे अधिारियों को संबंधित जिलों में कैम्प करने और डीएम और डीडीसी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें