फोटो गैलरी

Hindi News शहर में रही डांडियाकी धूम

शहर में रही डांडियाकी धूम

राजधानी में शनिवार को डांडिया की धूम रही। मिशन एकेडमी स्कूल के नौनिहालों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं रोटरी पाटलिपुत्र के तत्वावधान में शक्ितधाम मंदिर में...

 शहर में रही डांडियाकी धूम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में शनिवार को डांडिया की धूम रही। मिशन एकेडमी स्कूल के नौनिहालों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं रोटरी पाटलिपुत्र के तत्वावधान में शक्ितधाम मंदिर में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। दीपायन के बच्चों ने रंगीन परिधान में डांडिया नृत्य व गरबा से माहौल को रंगीन बना दिया।इसमें शुभांगी, मेघा, आकांक्षा, अजय, सूरज, शिवांगी व कुणाल ने भाग लिया। गुजराती गीतों पर क्लब के सदस्य खूब थिरके।ड्ढr ड्ढr इस अवसर पर अध्यक्ष डा. शंकरनाथ, सचिव एन. के. अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी चाचान ने किया। इधर मिशन एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक लहंगा, कुर्ता तथा धोती पहन कर डांडिया व गरबा प्रस्तुत किया। मस्ती में दर्शकों के पांव भी थिरकने लगे। समारोह में डांडिया व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा भावपूर्ण तरीके से की गई झांकी वंदना से वातावरण भक्ितमय हो उठा। नृत्य और संगीत से वातावरण उस समय और भक्ितमय हो गया जब वर्ग प्रथम से पंचम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हनुमान का रूप धारण कर पूरी तरह नटखट पवनपुत्र के बालरूप को प्रस्तुत किया। वर्ग तृतीय के सुधीर ने राम व श्रेया ने सीता का अभिनय किया। साथ ही वर्ग तृतीय के राहुल, आकाश, आयुष ने क्रमश: भरत, लक्ष्मण, तथा शत्रुघ्न के रूप में अपने को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पीयुष, मुस्कान, अनुराधा को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर स्कूल के प्रायार्य ने बच्चों को रामायण के महत्व को बतलाया।ड्ढr ड्ढr पूजा पर भी बिजली की आंखमिचौनी जारीड्ढr पटना (का.सं.)। शहर के कई मोहल्लों में पूजा के मौके पर भी बिजली की कटौती से निजात नहीं मिली। लोग पंचमी पूजा की तैयारी में जुटे रहे पर घंटों बिजली की आंखमिचौनी ने इसमें व्यवधान डाला। मीठापुर व जक्कनपुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में शाम के बाद लोगों को बड़ी परशानी हुई। दशहरा के चलते डिमांड बढ़ जाने से बिजली कटौती की मजबूरी बन गयी है। जक्कनपुर ग्रिड को बिहारशरीफ सोर्स से 60 मेगावाट बिजली मिली पर डिमांड 70मेगावाट की हो गयी थी। नतीजतन शिफ्टवार कटौती कर आपूर्ति की गयी। इसके चलते बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, फ्रजर रोड, जमाल रोड, डाकबंगला, एक्जीबिशन रोड आदि में लोग हलकान रहे। मीठापुर ग्रिड को भी 70 मेगावाट बिजली मिली पर डिमांड 80 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। इससे कंकड़बाग, राजेद्रनगर, अशोकनगर, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, कदमकुआं आदि क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें