फोटो गैलरी

Hindi News डील पर कोई विवाद बाकी नहीं : राइस

डील पर कोई विवाद बाकी नहीं : राइस

अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा है कि भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के मामले में कोई मुद्दा ऐसा नहीं बचा है जिसे हल किया जाना हो। राष्ट्रपति बुश जल्द ही करार संबंधी कानून पर हस्ताक्षर कर...

 डील पर कोई विवाद बाकी नहीं : राइस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा है कि भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के मामले में कोई मुद्दा ऐसा नहीं बचा है जिसे हल किया जाना हो। राष्ट्रपति बुश जल्द ही करार संबंधी कानून पर हस्ताक्षर कर देंगे। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुश के हस्ताक्षर के बाद भारत भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर देगा। राइस ने कहा कि हम एटमी करार 123, इससे संबंधित हाल में पारित कानून तथा हाइड एक्ट तीनों पर अमल करंगे। भारत और अमेरिका के बीच इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर न हो पाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकार करार सबंधी कानून के मजमून से पूरी तरह सुंतष्ट नहीं है।ड्ढr ड्ढr पूर्व विदेश सचिवों महाराज कृष्ण रसगोत्र और शशांक ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि राष्ट्रपति बुश विधेयक पर दस्तखत के समय एक साइनिंग स्टेटमेंट देंगे जो दस्तखत करने से पहले भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। संभवत: इस वक्तव्य में वह कांग्रेस द्वारा पारित विधेयक की भाषा या मर्म को कुछ नर्म करं। दूसरी ओर, एक और पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर का कहना है कि अब साइनिंग स्टेटमेंट का कोई ज्यादा महत्व नहीं।ड्ढr ड्ढr राइस ने भारत के पक्ष को समझने के लिए विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की। भाजपा प्रवक्ता का दावा है कि आडवाणी ने उन्हें बताया कि करार भारत के रक्षा विकल्पों को सीमित करता है। भाजपा धमकी देती रही है कि यदि पार्टी सत्ता में आई तो वह करार फिर से नीगोशिएट करगी। वाम दलों ने भी करार के विरोध में देश में अनेक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किये। इस बीच, ह्वाइट हाउस के सूत्रों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश करार पर बुधवार को हस्ताक्षर करंगे। विदेश मंत्रालय की चिंता निर्बाध ईंधन की सप्लाई को लेकर सबसे ज्यादा है। इसका उल्लेख करार 123 में है, लेकिन राजदूत डैविड मलफोर्ड कह चुके हैं कि सरकार अमेरिकी कंपनियों पर करार 123 की सभी शर्तो को लागू करने के लिए नहीं कह सकती।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें