फोटो गैलरी

Hindi News पागल बाबा आश्रम में बांग्ला पद्धति से होगी पूजा

पागल बाबा आश्रम में बांग्ला पद्धति से होगी पूजा

मुक्तेश्वरधाम (पागल बाबा आश्रम), कोकर में दुर्गा पूजा बांग्ला पद्धति से की जायेगी। आश्रम की संचालिका कल्याणी मां के सानिध्य में पुरोहित प्रदीप चटर्ाी विधिविधान से पूजन-अनुष्ठान संपन्न करायेंगे। आश्रम...

 पागल बाबा आश्रम में बांग्ला पद्धति से होगी पूजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुक्तेश्वरधाम (पागल बाबा आश्रम), कोकर में दुर्गा पूजा बांग्ला पद्धति से की जायेगी। आश्रम की संचालिका कल्याणी मां के सानिध्य में पुरोहित प्रदीप चटर्ाी विधिविधान से पूजन-अनुष्ठान संपन्न करायेंगे। आश्रम के सचिव शैलेश सिन्हा ने बताया कि पांच अक्तूबर से अनुष्ठान शुरू हो जायेगा। हर दिन सुबह पूजा-अर्चना, दोपहर में प्रसाद वितरण और शाम में विशेष आरती की जायेगी। संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें वीरश्वर गांगुली को सभापति, अजित कुमार सिन्हा और वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह को उपसभापति, शैलेश कुमार सिन्हा को सचिव, अनिल कुमार सिन्हा और राजेश दास को सह सचिव, नरंद्र कुमार मखीजा को कोषाध्यक्ष, अनुपेंद्रनाथ शाहदेव को संयुक्त सचिव बनाया गया है। प्रणव कुमार चटर्ाी, विनय कुमार राठौर, श्रीमती लीला मुखर्जी, प्रदीप कुमार सिन्हा, हरिमोहन भट्टाचार्य, खिरोदा सुंदरी, शिवनारायण जायसवाल, डॉ गोविंदजी सहाय, मधुसुदन गांगुली, विजय अग्रवाल, कृष्णा वर्णवाल, रतन लाल अग्रवाल, फनींद्र प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ जगबंधु मोइत्र, आदित्य कुमार मित्र, वुलाकी साहू और मनोहर लाल चौधरी का चुनाव ट्रस्ट कमेटी सदस्य के रूप में किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें