फोटो गैलरी

Hindi News खिताबी मुकाबले में पेस-ड्लोही हारे

खिताबी मुकाबले में पेस-ड्लोही हारे

भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराय के लूकास ड्लोही की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी रविवार को जापान आेपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार के साथ ही लगातार दूसरा युगल खिताब जीतने से चूक गई। पेस और...

 खिताबी मुकाबले में पेस-ड्लोही हारे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराय के लूकास ड्लोही की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी रविवार को जापान आेपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार के साथ ही लगातार दूसरा युगल खिताब जीतने से चूक गई। पेस और ड्लोही की जोडी को रूस के मिखाइल योनी और जर्मनी के मिस्का वेरेव की जोड़ी के हाथों लगातार सेटों में 3:6, 4:6 से हार का सामना करना पड़ा। पेस और ड्लोही ने महज 58 मिनट में ही यह खिताबी मुकाबला गंवा दिया। पेस-ड्लोही को निर्णायक मौकों पर चूकने का खामियाजा हार के रूप में चुकाना पड़ा। विजेता जोड़ी ने सूझबूझ भरे खेल का प्रदर्शन करते हुए चार में से दो ब्रेक प्वाइंट पर कामयाबी हासिल की। इस हार के साथ ही पेस-ड्लोही का लगातार दूसरा खिताब जीतने का अभियान अधूरा रह गया। इस चेक-भारतीय जोड़ी ने गत सप्ताह थाईलैंड आेपन का खिताब जीता था लेकिन इस बार वह अंतिम मोर्चे पर नाकाम रही। इस बीच चेक गणराय के टामस बर्डीक ने नौंवी वरीयता प्राप्त युआन मार्टिन डेल पोट्रो को 6:1, 6:4 से रौंदते हुए इस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया। नौंवी वरीयता प्राप्त बर्डीक ने पेट की गड़बड़ी से जूझ रहे अर्जेंटीना के पोट्रो पर थोड़ा भी रहम नहीं दिखाया और लगातार सेटों में जीत हासिल कर ली। इस जीत से वह सीजन के अंत में होने वाले शंघाई मास्टर्स के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें