फोटो गैलरी

Hindi News पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 23 मरे

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 23 मरे

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 260 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित पंजाब प्रांत के भाक्कर शहर के पास सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई तथा विपक्षी राजनीतिक पार्टी...

 पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 23 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 260 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित पंजाब प्रांत के भाक्कर शहर के पास सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई तथा विपक्षी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद राशिद अकबर नवानी समेत 60 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी खादिम हुसैन ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने नवानी के आवास को निशाना बनाकर विस्फोट किया। हमलवार ने नवानी के आवास के अहाते में उस समय विस्फोट किया जब वह वहां अपने समर्थकों के साथ बैठे थे। पंजाब के पुलिस प्रमुख शौकत जावेद ने हमले में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। विस्फोट में नवानी मामूली रूप से घायल हुए हैं लेकिन अन्य कई घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर का सिर मिल गया है तथा अन्य सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं। नवानी ने हाल ही में सुन्नी और शिया के बीच बढ़ते संघर्ष के खिलाफ संसद में कई बार आवाज उठाई थी। पंजाब प्रांत के भाकक्र में जातीय संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस विस्फोट का कारण जातीय िंहंसा हो सकती है क्योंकि नवानी शिया समुदाय के हैं। लश्करे झांगवी जैसे कई सुन्नी आतंकवादी संगठन शिया समुदाय को अपना दुश्मन मानते हैं और उन्होंने अल कायदा के साथ मिलकर नेटवर्क बना रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें