फोटो गैलरी

Hindi News कचचीचड़ उछालने पर उतर आए मैक्केन : ओबामा

कचचीचड़ उछालने पर उतर आए मैक्केन : ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जान मैक्केन की तल्ख टिप्पणियों से आजिज डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि देश को आर्थिक संकट से उबारने के उपाय तलाशने की...

 कचचीचड़ उछालने पर उतर आए मैक्केन : ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जान मैक्केन की तल्ख टिप्पणियों से आजिज डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि देश को आर्थिक संकट से उबारने के उपाय तलाशने की बजाय मैक्केन चरित्र हनन की घटिया राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ओबामा ने रविवार शाम उत्तरी कैरोलीना के एशविले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सीनेटर मैक्केन और उनके सहयोगी आपको इन बातों में उलझा कर आर्थिक संकट के मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने की चाल चल रहे हैं। इनकी सारी कोशिश हमारे चुनाव प्रचार को मात देने में लगी है न कि देश को ऊपर उठाने में।’ उन्होंने कहा, ‘देश 10 की महान आर्थिक मंदी के बाद से अब तक के सबसे गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है। ऐसे में महाशय मैक्केन इस मुख्य पृष्ठ को पलट कर कोई और तस्वीर दिखाना चाह रहे हैं।’ डेमोक्रेट नेता ने कहा, ‘ऐसा वे लोग करते हैं जो हालात से वाकिफ नहीं होते और जिनके पास कुछ सही सोचने समझने की अक्ल तथा समय दोनों की कमी होती है।’ हाल के चुनाव सर्वेक्षण में ओबामा को मिल रही बढ़त से बौखलाए मैक्केन और उपराष्टप्रति पद की उनकी साथी सारा पालिन ने ओबामा पर तीखे प्रहार शुरू कर दिए हैं। पालिन तो यहां तक कह गईं कि ओबामा के आतंकवादियों के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। हालांकि ओबामा ने इसके जवाब में कहा कि पालिन ‘गंदी राजनीति’ कर रही हैं और उनके ये आरोप सरासर झूठे और निराधार हैं। मैक्केन जहां ओबामा पर व्यक्ितगत आरोप लगाने पर उतारू हैं वहीं ओबामा उनकी राजनीतिक समझ और खासतौर पर उनकी उम्र पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहे। उनका मैक्केन को सनकी कहना इसी ओर इशारा करता है। मैक्केन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अबतक के सबसे ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार हैं। उधर ओबामा के प्रचारक और समर्थक उनके नेता पर किए जाने वाले आरोपों से घबराए बिना इसका जमकर जवाब दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें