फोटो गैलरी

Hindi News मंत्री पुत्र को पीटने वाला निलंबित, जांच शुरू

मंत्री पुत्र को पीटने वाला निलंबित, जांच शुरू

इधर सिपाही ने भी मंत्री पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विरन्द्र गिरि ने आरोप लगाया है कि शाश्वत ने ड्यटूी के दौरान बाधा पहुंचाई और गालीगलौज करते हुए अपमानित भी किया। कोतवाली थानाध्यक्ष...

 मंत्री पुत्र को पीटने वाला निलंबित, जांच शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इधर सिपाही ने भी मंत्री पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विरन्द्र गिरि ने आरोप लगाया है कि शाश्वत ने ड्यटूी के दौरान बाधा पहुंचाई और गालीगलौज करते हुए अपमानित भी किया। कोतवाली थानाध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। केस का सुपरविजन होने के बाद ही असलियत सामने आयेगी।ड्ढr ड्ढr रविवार की शाम कोतवाली थानांतर्गत फ्रजर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क पर मंत्री पुत्र के कार पार्किंग करते समय सिपाही ने शाश्वत व उनकी पत्नी पर हाथ छोड़ने के साथ ही उनके सास व ससुर को भी धकिया दिया था। घटना उस समय हुई थी जब सीएम का काफिला गुजरने वाला था और फ्रजर रोड व आसपास के इलाके में सड़कों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें