फोटो गैलरी

Hindi News हिरासत में मौत की सीबीआई चााँच हो

हिरासत में मौत की सीबीआई चााँच हो

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपाल को ज्ञापन देकर माँग की है कि रायबरली के भदोखर थाने में पुलिस हिरासत में हुईोवाहरलाल मौर्य की मौत की सीबीआईोाँच कराईोाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणाोोशी ने...

 हिरासत में मौत की सीबीआई चााँच हो
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपाल को ज्ञापन देकर माँग की है कि रायबरली के भदोखर थाने में पुलिस हिरासत में हुईोवाहरलाल मौर्य की मौत की सीबीआईोाँच कराईोाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणाोोशी ने आरोप लगाया है कि राय सरकार आरोपित पुलिस वालों को बचाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीमतीोोशी स्व.मौर्य की बीमार पत्नी व परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए रायबरली में उनके गाँव कोता हैबतपुर भी गईं। सुश्रीोोशी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने पुलिस की कथित पिटाई से मार गएोवाहर मौर्य की पत्नी व बिटिया को गोद ले लिया है। दोनों गुर्दो की बीमारी से ग्रसितोवाहर की पत्नी को इलाा के लिए 25 अक्तूबर को पीाीआई में भर्ती करायाोाएगा और पाँच वर्ष की इकलौती बेटी आकांक्षा की मुफ्त पढ़ाई रयान इंटरनेशनल स्कूल में होगी।ड्ढr रायपाल को दिए गए ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि राय में दलित सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस निरपराध लोगों को वसूली के लिए प्रताड़ित कर रही है।ोवाहरलाल मौर्य की मौत भी पुलिस के ऐसे रवैये के कारण ही हुई है। उसे बेवाह थाने मेंोमकर पीटा गया।ड्ढr उन्होंने कहा कि मौर्य को थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह खुद अपनीोीप में बैठाकर घर से ले गए थेोबकि अगले सुबह पीड़ित की लाश घर के पास के खंडहर में मिली।ोाम लगने औरोनता के दबाव के मामले की रिपोर्ट र्दा हुई। उन्होंने कहा कि इस पूर प्रकरण कीोाँच सलोन के थानाध्यक्ष को दी गई हैोिन पर खुद एक महिला की हत्या के मामले में लीपापोती करने का आरोप है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें