फोटो गैलरी

Hindi News फर्ज पर कुर्बान : ऐ जवान तुझे सलाम

फर्ज पर कुर्बान : ऐ जवान तुझे सलाम

न पास में बेटा न ही परिवार थाना और सड़क बना है इनका घर-द्वार। हिन्दुओं के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में भी हजारों ऐसे पुलिसकर्मी है जिनके लिए न परिवार जरूरी है न ही त्योहार जरूरी। है तो वह फर्ज...

 फर्ज पर कुर्बान : ऐ जवान तुझे सलाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

न पास में बेटा न ही परिवार थाना और सड़क बना है इनका घर-द्वार। हिन्दुओं के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में भी हजारों ऐसे पुलिसकर्मी है जिनके लिए न परिवार जरूरी है न ही त्योहार जरूरी। है तो वह फर्ज जो लाखों जनता की सहूलियत और सुरक्षा के लिए उन्हें अपनों से दूर रखने के लिए मजबूर करती है। फर्ज पर कुर्बान ऐसे जवान तूझे सलाम। पुलिस और खाकी शब्द जेहन में आते ही इसके कई रूप सामने आने लगते हैं। कहीं सकारात्मक तो कहीं नकारात्मक। पर पर्व-त्योहारों में जब यही पुलिसकर्मी अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात जनता की सेवा में तत्पर दिखाई पड़ते है तो बरबस ही उन्हें सलाम करने को दिल चाहता है।ड्ढr ड्ढr राजधानी पटना के दानापुर से लेकर दीदारगंज तक 4287 ऐसे पुलिसकर्मी बीते तीन दिनों से तैनात हैं जिनकी पीड़ा शायद ही कोई समझ सके। अपने घर परिवार से दूर इंस्पेक्टर स्तर से लेकर सिपाही और गृहरक्षक स्तर तक ऐसे पुलिसकर्मी अपने परिवार को माता का दर्शन कराने के बजाए जनता की सेवा में जुटे है।ड्ढr इन क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों में 46 इंस्पेक्टर, 42दारोगा, 523 जमादार, 262हवलदार व सिपाही (3ट्रैफिक सिपाही सहित), 1400 गृहरक्षक व मुख्यालय से भेजे गए 1400 रिक्रूट शामिल है। इनका बस एक ही काम है विधि व्यवस्था का संधारण और जनता की सेवा व सहूलियत का ध्यान। भले ही इन पुलिसकर्मियों के बच्चे अपने पिता के इंतजार में मां की लोरी सुनकर सो जाएं पर ये जवान कभी अपने दिल के दर्द को जुबां पर आने नहीं देते।ड्ढr ड्ढr ऊपर के पुलिस अधिकारियों को शायद कुछ देर के लिए परिवार के साथ घूमने का मौका मिल भी जाए पर नीचे स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए तो ड्यूटी ही पूजा है। ऐसे पुलिसकर्मी जब पूजा महोत्सव में उमड़े जनसैलाब में दूसर के बच्चों को गुब्बार खरीदते और फोड़ते देखते होंगे तो उनके दिलों में कैसा गुबार उठता होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। नियमानुसार 8 घंटे की ड्यूटी के बदले 16 से 18 घंटे तक ड्यूटी बजाने वाले ऐसे जवान तूझे फिर से सलाम!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें