फोटो गैलरी

Hindi News माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त

माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त

पुलिस ने कैमूर पहाड़ी में स्थित माओवादियों की ट्रेनिंग सेंटर और बंकर को ध्वस्त कर पांच शक्ितशाली लैंड माइंस बरामद किया। इसकी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सफलता...

 माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने कैमूर पहाड़ी में स्थित माओवादियों की ट्रेनिंग सेंटर और बंकर को ध्वस्त कर पांच शक्ितशाली लैंड माइंस बरामद किया। इसकी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सफलता कैमूर पहाड़ी पर चलाए गए चार दिवसीय ‘विध्वंस ऑपरशन’ के दौरान मिली है। उन्होंने बताया कि ऑपरशन के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ितयों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर उनसे मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की जा रही है।ड्ढr ड्ढr इस ऑपरशन में कैमूर, रोहतास इत्यादि जिलों के एसपी, डीएसपी स्तर के अफसरों के अलावे सीआरपीएफ, डीएपी व सैप के जवान शामिल थे, जो अत्याधुनिक हथियारों और बुलेट पुफ्र गाड़ियों से लैस थे। उधर डेहरी ऑन-सोन से नि.प्र. मे अनुसार रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित सोली ग्राम के निकट पुलिस ने पन्द्रह किलो लैंड माइंस बरामद किया है। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआइजी अमरन्द्र कुमार अम्बेडकर के अनुसार ऑपरशन विध्वंस के दरम्यान कैमूर पुलिस को सोली गांव के निकट सड़क के किनार सुरंग खोदकर बिछाया गया पन्द्रह किलो विस्फोटक बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें