फोटो गैलरी

Hindi News राजस्थान और पंजाब की शाही जंग में बरसेगा रोमांच

राजस्थान और पंजाब की शाही जंग में बरसेगा रोमांच

दूसरे आईपीएल टूर्नामेंट में पहली जीत की टानिक हासिल कर चुकी दो टीमें राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जब रविवार को यहां के न्यूलैंड्स मैदान में एक दूसरे से मुखातिब होंगी तो टी 20 क्रिकेट का...

 राजस्थान और पंजाब की शाही जंग में बरसेगा रोमांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे आईपीएल टूर्नामेंट में पहली जीत की टानिक हासिल कर चुकी दो टीमें राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब जब रविवार को यहां के न्यूलैंड्स मैदान में एक दूसरे से मुखातिब होंगी तो टी 20 क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा।ड्ढr ड्ढr राजस्थान ने गुरूवार को जिस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स को सुपरओवर तक खिंचे मैच में शिकस्त दी। उसके बाद उसके हौसले आसमान छू रहे होंगे। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन की टीम भी पहले दो मैचों में डकवर्थ लुइस के क्रूर नियम का शिकार बनने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर जीत का स्वाद चख चुकी है और अब वह इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।ड्ढr ड्ढr मगर इसके लिए किंग्स इलेवन को जादुई स्पिनर शेन वार्न की कश्मिाई कप्तानी से निपटने की रणनीति खोजनी ही होगी। यह वार्न की प्रेरणादाई मौजूदगी ही थी जिसने पिछले मैच में कामरान खान जैसे अनजान खिलाड़ी को भी जीत का नायक बना दिया था। वार्न पिछले संस्करण में भी अपनी नायाब तरकीबों से विपक्षी टीमों को धूल चटाते हुए खिताब ले उड़े थे। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसे ही संकेत देने शुरू कर दिए हैं।ड्ढr ड्ढr राजस्थान रॉयल्स की टीम में वार्न और ग्रीम स्मिथ जैसे कुछ बडे नामी खिलाड़ी भी हैं। लेकिन यूसुफ पठान,मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा और अभिषेक राउत जैसे खिलाड़ियों को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। यूसुफ ने नाइटराइडर्स के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे सभी विपक्षी टीमों के होश उड़ गए होंगे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें