फोटो गैलरी

Hindi News कैटिच ने कहा, नजर 400 से ज्यादा पर

कैटिच ने कहा, नजर 400 से ज्यादा पर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर साइमन कैटिच ने कहा है कि उनकी टीम की नजर 400 से ज्यादा के स्कोर पर है। भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कैटिच ने कहा कि उनकी टीम ने पहले दिन अपना...

 कैटिच ने कहा, नजर 400 से ज्यादा पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर साइमन कैटिच ने कहा है कि उनकी टीम की नजर 400 से ज्यादा के स्कोर पर है। भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कैटिच ने कहा कि उनकी टीम ने पहले दिन अपना काम कर दिया है और अब वो 400 से ज्यादा रन बनाना चाहेगी ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके। आज अपनी 66 रन की पारी से खुश कैटिंच ने कहा कि उनकी टीम मजबूत स्थिति में है। कप्तान रिकी पॉन्टिंग के साथ 166 रन की अहम साझेदारी निभाने वाले कैटिच ने कहा, कल हम 400 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहेंगे और फिर देखेंगे कि किस तरह से भारत को दबाव में ला सकें। उन्होंने कहा, पिच अच्छा खेल रही है। ये अब तक तो अच्छी विकेट है लेकिन अंदाज है कि बाद में स्लो होकर टर्न ले सकती है। ये सूखी है और इसमें कुछ दरारं हैं फिर भी अभी तक ये ठीक है। हालांकि उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में मैथ्यू हेडन को आउट देने के अंपायर के फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, शुरुआत में कुछ स्िंवग थी। मैं दूसर छोर पर था और पूरी तरह से इसके बारे में कह नहीं सकता कि वे आउट थे या नहीं। कैटिच ने ये स्वीकार किया कि जयपुर में कंडीशनिंग कैंप और हैदराबाद में वार्म-अप मैच से टीम को भारतीय वातावरण के अनुकूल ढलने में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, हैदराबाद में हमें कुछ अच्छी पारियां मिलीं और जयपुर का कैंप यहां की स्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने में बहुत फायदेमंद रहा। फिल जक्स की जगह पारी ओपन करने वाले कैटिच ने जक्स के बारे में कहा, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। मैंने वेस्टइंडीा में अच्छा प्रदर्शन किया और जो मौका मिला उसे लपक लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें