फोटो गैलरी

Hindi News पहले इम्तहान में चिकित्सा विश्वविद्यालय फेल

पहले इम्तहान में चिकित्सा विश्वविद्यालय फेल

सरकार के पहले इम्तहान में चिकित्सा विश्वविद्यालय सोमवार को फेल हो गया। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के पहले सचिव चिकित्सा शिक्षा हरभान सिंह सोमवार को संस्थान का दौरा करने पहुँचे। उन्हें अस्पताल में...

 पहले इम्तहान में चिकित्सा विश्वविद्यालय फेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के पहले इम्तहान में चिकित्सा विश्वविद्यालय सोमवार को फेल हो गया। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के पहले सचिव चिकित्सा शिक्षा हरभान सिंह सोमवार को संस्थान का दौरा करने पहुँचे। उन्हें अस्पताल में अरााकता मिली। सचिव ने निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही।ड्ढr सचिव, कुलपति डॉ. सरो चूड़ामणि गोपाल व अन्य अधिकारी सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर पहुँचे। उन्हें यहाँ पान की पीक मिली, कईोगह खाली हुक लटके थे पंखे गायब थे। गैस्ट्रोर्सारी यूनिट में स्ट्रेचर ताले में बंद मिले। सचिव ने कुलपति से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद वह गांधी वार्ड पहुँचे। यहाँ खलील अहमद नाम के एक मरीा को तीमारदार गोदी में उठाकरोा रहे थे। पता चला कि उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला। परिानों ने कहा कि खलील के इलाा से वह लोग संतुष्ट नहीं थे लिहा वापसोा रहे थे। सचिव ने स्ट्रेचर के बार में पूछा तो पता चला कि यहाँ भी स्ट्रेचर अंदर रखे थे। सचिव ने स्ट्रेचर और व्हील चेयर सामने रखने के आदेश दिए। गांधी वार्ड में भी सचिव को काफी गंदगी मिली। सबसे असहा स्थिति उस समय खड़ी हो गईोब एक नम्बर वार्ड में डय़ूटी पर मौाूद नर्स के पास ही मसाले का खाली पाउच मिला। नर्स को कुलपति नेोमकर लताड़ा। गांधी वार्ड में दो शौचालयों में ताला लगा था और इसे स्टोर बना दिया गया था। वक्त से पहले डय़ूटी छोड़कर चले गए सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। गांधी वार्ड के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठे मरीाों के लिए विश्राम गृह का इंतााम करने के निर्देश भी सचिव ने दिए। बाल रोग विभाग में सचिव ने और संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें