फोटो गैलरी

Hindi News नौ जगहों पर मिलेगा रेल का जनरल टिकटच

नौ जगहों पर मिलेगा रेल का जनरल टिकटच

रेलवे के जनरल टिकट लेने के लिए अब यात्रियों को स्टेशन आकर लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर रल मंडल ने राजधानी में नौ जगहों पर यूटीएस (कंप्यूटरीकृत...

 नौ जगहों पर मिलेगा रेल का जनरल टिकटच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के जनरल टिकट लेने के लिए अब यात्रियों को स्टेशन आकर लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर रल मंडल ने राजधानी में नौ जगहों पर यूटीएस (कंप्यूटरीकृत काउंटर) काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। इनमें अशोकनगर, आशोक राजपथ, जगदेव पथ, दीघा, मीठापुर, बोरिंग रोड, अगमकुंआ, पटना सिटी चौक व पटना सिटी पश्चिम दरवाजा शामिल है। इसके अलावा आरा में तीन, बक्सर, मोकामा, लखीसराय, जमुई, बिहारशरीफ, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर व बिहटा में एक-एक यूटीएस काउंटर स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में दानापुर मंडल द्वारा 22 काउंटर खोले जाने हैं।ड्ढr ड्ढr आवश्यकतानुसार भविष्य में इस तरह के और काउंटर खोले जाएंगे। यात्री अपने घर के नजदीक के काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें स्टेशन आकर टिकट लेने की झंझट से मुक्ित मिल जाएगी। सभी जगहों पर यूटीएस मशीन रलवे द्वारा बिठायी जाएगी, लेकिन इसके संचालक की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी जाएगी। रलवे यूटीएस बिठाने का पूरा खर्च संचालनकर्ता से वसूल करेगा। दानापुर रल मंडल के वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर इसका टेंडर निकाले जाने की संभावना है। हालांकि उक्त इलाकों में किस विशेष स्थान पर यूटीएस काउंटर खुलेगा, इसका चयन अभी नहीं किया गया है। टेंडर निकाले जाने के बाद यह तय कर लिया जाएगा। टिकट दर का कुछ कमीशन संचालनकर्ता को मिलेगा। इन काउंटरों से टिकट लेने वाले यात्रियों को अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें